/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/snake-bite-man-85.jpg)
snake bite man( Photo Credit : social media)
बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आमतौर पर सांप के काटने से इंसान की मौत सुनी होगी, मगर यहां पूरा मामला ही उल्टा है. दरअसल नवादा के रजौली इलाके में एक सांप के काटने से शख्स इस कदर गुस्सा गया कि, उसने उल्टा उसे ही काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. यह अजीबोगरीब घटना रेलवे लाइन प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूर संतोष लोहार के साथ तब पेश आई, जब मंगलवार की रात वह अपने बेस कैंप पर सो रहा था.
इसी बीच एक जहरीला सांप ने उसे काट लिया. घबराने के बजाय, क्रोधित संतोष ने सांप को लोहे की छड़ से पकड़ लिया और उसे एक बार नहीं बल्कि तीन बार काटा, जिससे अंततः सांप की मौत हो गई.
इलाज के लिए पहुंचाया गया अस्पताल..
जब शख्स की इस असामान्य प्रतिक्रिया के बारे में उससे पूछा गया, तो संतोष ने बताया कि, "मेरे गांव में, ऐसी मान्यता है कि यदि कोई सांप आपको काटता है, तो जहर को बेअसर करने के लिए आपको उसे दो बार काटना होगा." इसी अनोखे ज्ञान की वजह से उसने सांप को ही उल्टा काट लिया और मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने संतोष को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
हो सकता था गंभीर खतरा..
इलाके में इस असामान्य घटना की खबर तेजी से फैल गई और संतोष की एक झलक पाने और उसकी कहानी सुनने के लिए अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. कई स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि, सांप जहरीला नहीं होगा, अन्यथा संतोष की जान को गंभीर खतरा हो सकता था.
युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.सतीश चंद्रा का कहना है कि, झारखंड के रहने वाले संतोष की हालत अब ठीक हो रही है और वह खतरे से बाहर हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us