बिहार के पश्चिमी चंपारण में एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक बीमार युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार का कहना है कि उसके मरीज की हालत बहुत खराब थी। डॉक्टरों ने उसे बगहा के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने की सलाह दी। लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में अस्पताल के इंचार्ज डॉ एस पी अग्रवाल ने कहा, 'ये निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराने की मांग की गई है। इस घटना के लिए जो कोई भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर से कुछ इसी तरह की खबर सामने आई थी। उस घटना में किसी की जान नहीं गई थी लेकिन डॉक्टर समय पर अस्पताल ही नहीं पहुंचते हैं।