बिहारः समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से मरीज की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

बिहार के पश्चिमी चंपारण में एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक बीमार युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार का कहना है कि उसके मरीज की हालत बहुत खराब थी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बिहारः समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से मरीज की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

बिहार में मरीज की मौत (फोटो-ANI)

बिहार के पश्चिमी चंपारण में एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक बीमार युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार का कहना है कि उसके मरीज की हालत बहुत खराब थी। डॉक्टरों ने उसे बगहा के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने की सलाह दी। लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से उसने दम तोड़ दिया।

Advertisment

इस संबंध में अस्पताल के इंचार्ज डॉ एस पी अग्रवाल ने कहा, 'ये निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराने की मांग की गई है। इस घटना के लिए जो कोई भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर से कुछ इसी तरह की खबर सामने आई थी। उस घटना में किसी की जान नहीं गई थी लेकिन डॉक्टर समय पर अस्पताल ही नहीं पहुंचते हैं।

west-champaran Bihar ambulance HOSPITAL patient
      
Advertisment