Bihar Mahila Udyami Yojana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 और 27 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे अररिया, सारण और वैशाली में भी बैठक करेंगे.
Bihar Mahila Udyami Yojana: बिहार में महिलाओं के लिए नई रोजगार योजना की शुरुआत होने जा रही है. इसे एनडीए ने चुनाव से पहले गेम चेंजर प्लान बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे. पीएम इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे, जबकि राज्य में जगह-जगह इसका आयोजन होगा.
75 लाख महिलाओं को पहली किस्त
सरकार के अनुसार, इस योजना के तहत पहली किस्त में 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 1,100 रुपये सीधे भेजे जाएंगे. अब तक करीब 1 करोड़ 11 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है. एनडीए नेताओं का कहना है कि यह योजना ऐतिहासिक साबित होगी और महिलाओं के सशक्तिकरण को नई दिशा देगी.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट ने बिहार की बख्तियारपुर-तिलैया रेल लाइन के दोहरीकरण को दी मंजूरी; 2,192 करोड़ रुपए होंगे खर्च
राजनीतिक मायने और सियासी बयानबाजी
योजना के ऐलान के साथ ही बिहार की राजनीति गरमा गई है. नवरात्रि से पहले लॉन्च को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया 'सबसे पहले हमने 2,500 रुपये देने का वादा किया था ‘माई बहन मान योजना’ में. अब यह नकलची सरकार हमारी योजना की नकल कर रही है. प्रधानमंत्री जी 10,000 रुपये देने की बात कर रहे हैं, लेकिन 20 वर्षों से क्या किया?'
वहीं एनडीए नेताओं ने जवाब दिया कि नीतीश कुमार की सरकार ने हमेशा महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं चलाई हैं— चाहे साइकिल योजना, 35% पंचायत आरक्षण, या शराबबंदी. उनका दावा है कि यह नई पहल भी महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को और मजबूत करेगी.
यह भी पढ़ें: गर्भाशय कैंसर के नए जीनोमिक जोखिम कारकों का शोध में चला पता
अमित शाह का दौरा
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 और 27 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे अररिया, सारण और वैशाली में चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि महिलाओं की इस नई योजना को आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana में कैसे मिलेंगे 2 लाख रुपए, वीडियो में मिलेगी पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी