ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
शेर के साथ खाट पर बैठी बुज़ुर्ग महिला का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आवास के नवीनीकरण को लेकर बयानबाजी से मचा विवाद, कांग्रेस नेता से माफी की मांग
फिल्म में डायलॉग से ज्यादा गाने व्यक्त करते हैं भावनाएं : मानसी बागला
उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम
हमने नहीं किया किसी का विरोध, मराठी सीखने में क्या समस्या : संजय शिरसाट
घरेलू सेवा से ग्रामीण पुनरुत्थान करेगा चीन
शीत्सांग में स्थापित हुआ पहला 200 मेगावाट पवन टरबाइन

Bihar lok sabha elections 2024: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, इन 3 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बातचीत चल रही थी. वहीं आज (5 अप्रैल) आरजेडी कार्यालय में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस दौरान मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बातचीत चल रही थी. वहीं आज (5 अप्रैल) आरजेडी कार्यालय में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस दौरान मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Mukesh Sahani 234

महागठबंधन मुकेश सहनी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha elections 2024: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन काफी समय से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बातचीत चल रही थी. वहीं आज (5 अप्रैल) आरजेडी कार्यालय में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस दौरान मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, 'भारत' गठबंधन में राजद ने अपने खाते की 26 सीटों में से तीन सीटें मुकेश सहनी को दी हैं, जिसमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट आरजेडी ने अपने कोटे से वीआईपी को दी है. 

Advertisment

आपको बता दें कि मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने एक साथ मंच साझा कर राजद कार्यालय में सम्मेलन किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''एनडीए को उनको हम लोग धूल चटाने का काम करेंगे. बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि हमारे संविधान को खत्म कर सके.'' 

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- झूठ का अंबार मोदी सरकार  

मुकेश सहनी को मिली तीन सीट

आपको बता दें कि अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने आगे मुकेश सहनी को बड़े भाई कहकर संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''मुकेश सहनी आज महागठबंधन में शामिल हुए हैं. हम सभी आरजेडी के परिवार इनका स्वागत करते हैं. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सभी को साथ लेकर के चलने का काम करें और इनको भी सम्मान दें. पहले ही हो चुका है कि 26 सीट राष्ट्रीय जनता दल को मिली है. उस 26 सीटों में हम तीन सीट मुकेश सहनी को दे रहे हैं. यह पार्टी का निर्णय हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी निर्णय है. पहला गोपालगंज है, दूसरा झंझारपुर है और तीसरा मोतिहारी (पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट) है.''

'2024 का चुनाव मजबूती से लड़ेंगे' - मुकेश सहनी

वहीं, आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ''हमारे पूर्वजों ने जिस तरह से देश की आजादी में संघर्ष किया है, वही संघर्ष इस लोकसभा चुनाव में हम लोग करेंगे. आज हम 'इंडिया' गठबंधन में आए हैं और निश्चित तौर पर 2024 का जो चुनाव होगा, उसे मजबूती से लड़ेंगे और सभी 40 की 40 सीट पर हम लोग काम करेंगे और सभी 40 सीटों को जीतेंगे.'' बता दें कि बिहार में मल्लाहों की आबादी 6 फीसदी है, इसलिए उनका 10 से 15 सीटों पर असर माना जाता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी
  • महागठबंधन में मुकेश सहनी को मिली तीन सीट
  • '2024 का चुनाव मजबूती से लड़ेंगे' - मुकेश सहनी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Bihar Lok sabha elections 2024 Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD
      
Advertisment