Bihar Lok Sabha Elections Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बिहार की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान पूरे जोर-शोर से हो रहा है. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीटों के मतदाता आज अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए कतार में खड़े हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर में अपना वोट डाला. मुख्यमंत्री का पैतृक निवास बख्तियारपुर में है, जहां उनका जन्म हुआ था. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में सीएम ने अपना नाम बख्तियारपुर से पटना मतदाता सूची में स्थानांतरित करवा लिया था. जिसके चलते 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीएम आवास के ठीक बगल में स्थित बूथ पर अपना वोट डाला था, लेकिन इस बार फिर उन्होंने अपना नाम बख्तियारपुर स्थित बूथ की वोटर लिस्ट में ट्रांसफर करा लिया है.
नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट
आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हर बार वोट डालने बख्तियारपुर जाते थे और अब एक बार फिर वे वोट डालने बख्तियारपुर गए हैं. वहीं बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र दरअसल पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से एनडीए की ओर से बीजेपी के टिकट पर रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के अंशुल अविजित मैदान में हैं.
अंतिम चरण में 8 सीटों पर मतदान
इसके साथ ही आपको बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें पटना जिले की दो लोकसभा सीटें पटना साहिब और पाटलिपुत्र शामिल हैं. इसके अलावा काराकाट, सासाराम, बक्सर, आरा, नालंदा और जहानाबाद में भी वोटिंग हो रही है.
आरा में ड्यूटी पर तैनात दारोगा की बिगड़ी तबीयत
वहीं, आरा लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर लू की चपेट में आकर बीमार पड़ गए। स्थानीय पुलिस कर्मियों ने सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया. बीमार इंस्पेक्टर का नाम बसंत झा बताया जा रहा है जो फ्लाइंग स्क्वायड में ड्यूटी पर थे.
HIGHLIGHTS
- बख्तियारपुर में CM नीतीश ने डाला वोट
- लोगों से की मतदान की अपील
- अंतिम चरण में 8 सीटों पर हो रहा मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand