Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है, जिसके बाद बिहार कि राजनीतिक गलियारों में और हलचल मच गई. बता दें कि अब पवन सिंह ने अपना चुनावी घोषणापत्र को भी जारी कर दिया है, जिसमें कई वादे किए गए हैं. बता दें कि अपने घोषणापत्र में पवन सिंह ने 20 प्वाइंट्स में सबकुछ बताने की कोशिश की है कि, वे काराकाट की जनता के लिए क्या करेंगे.
आपको बता दें कि पवन सिंह ने बुधवार (22 मई) को चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर दिया है. वहीं मेनिफेस्टो जारी करने के साथ ही अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पवन सिंह ने लिखा है कि, ''आगामी पांच वर्षों के प्रति समर्पित वचन पत्र आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं.'' बता दें कि अपने वचन पत्र में प्राथमिकता के आधार पर अपने आप को संकलित किया है कि, ''हम सब मिलकर काराकाट लोकसभा को एक नई पहचान दिलाएंगे और विकसित, समृद्ध और सशक्त लोकसभा बनाएंगे.''
पवन सिंह को BJP ने किया निष्कासित
इससे पहले बुधवार को काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. भाजपा ने पवन सिंह के नाम से जारी पत्र में कहा है कि, ''लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि घूमिल हुई है और पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है.'' वहीं पत्र में ये भी कहा गया है कि, ''आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है.''
BJP ने पवन सिंह को आसनसोल से बनाया था प्रत्याशी
आपको बताते चले कि काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं, जिनका मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह से माना जा रहा है. वहीं अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं.
HIGHLIGHTS
- 'पवन सिंह के चुनावी मुद्दे क्या होंगे'
- जारी मेनिफेस्टो में बताया सबकुछ
- पवन सिंह को BJP ने किया निष्कासित
Source : News State Bihar Jharkhand