Advertisment

गुजरात से तुलना कर तेजस्वी ने BJP को लिया आड़े हाथों, कही बड़ी बात

बिहार की राजनीति में इस समय संविधान और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर आरजेडी लगातार अपने सभा में संविधान बचाने की बात कर रही है और बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगा रही है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
tejashwi 33

तेजस्वी यादव ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार की राजनीति में इस समय संविधान और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर आरजेडी लगातार अपने सभा में संविधान बचाने की बात कर रही है और बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगा रही है. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी आक्रामक दिख रहे हैं. बता दें कि बुधवार को राजधानी पटना में कई मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा, ''इस बार चुनावी मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं को सशक्त बनाना है. बिहार ने पिछले चुनाव में इनको गुजरात से भी अधिक सांसद दिया, यहां 40 में से 39 सांसद इन्हें मिले, लेकिन इसके बाद बिहार को ठेंगा मिला और गुजरात को सब कुछ मिला. इसलिए बिहार की जनता इस बार उनको सबक सिखाएगी.''

यह भी पढ़ें: 'चौंका देगा बिहार का रिजल्ट', राहुल संग 'मटन' खाते तेजस्वी की भविष्यवाणी

चिराग पासवान के बयान पर भी तेजस्वी ने किया पलटवार

वहीं, आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के 'नौकरी के बदले जमीन' लिखवाने के बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा, ''पांच लाख लोगों को नौकरी दी है, एक भी युवा बता दें जिनसे जमीन ली गई हो.'' बता दें कि चिराग पासवान ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, ''राजद जमीन लिखवा कर नौकरी देती है.''

'हमारे घर में हैं राम' - तेजस्वी यादव

इसके अलावा आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, ''ये चुनाव राम विरोधी और राम भक्तों के बीच है.''  उनके दिए गए बयान को लेकर पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''इस देश में कौन राम भक्त नहीं है? हम लोग तो दूरदर्शन के समय से ही रामायण देखते आ रहे हैं. हमारे घर में राम हैं. हमारे घर में मंदिर है, लेकिन रामराज्य के लिए बेहतर है बेरोजगारी को दूर करना. महंगाई को दूर करना, गरीबी को दूर करना. राम का नाम लेने से काम नहीं चलेगा, राम के आदर्शों पर चलने से काम होगा.''

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, ''बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन को भी बुला लें. योगी और किम जोंग उन दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए. दोनों एक ही टाइप के नेता हैं.''

HIGHLIGHTS

  • गुजरात से तुलना कर तेजस्वी ने BJP को लिया आड़े हाथों
  • कहा- 'इस देश में कौन राम भक्त नहीं है? ... हमारे घर में हैं राम'
  • चिराग पासवान के बयान पर भी तेजस्वी ने किया पलटवार

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav CM Yogi Adityanath statement Patna News JDU Bihar Lok sabha elections 2024 BJP RJD Chira Patna Breaking News Tejashwi Yadav News lok sabha elections 2024 schedule Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha elections 2024 in Bihar CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment