/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/30/samrat-lalu-81.jpg)
सम्राट चौधरी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसमें बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग होगी. अब सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने कहा, ''लालू यादव से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है. उनकी पूरी राजनीति भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. अपने सगे-संबंधियों तक को टिकट देने और अन्य लाभ पहुंचाने के एवज में उन्होंने जमीन ली है.''
वहीं आगे उन्होंने कहा, ''प्राइवेट लिमिटेड की तर्ज पर पार्टी चलाने वाले लालू यादव ने चुनावों में टिकट बेचकर कई सौ करोड़ वसूले हैं. यूपीए-1 में रेल मंत्री बनने के बाद उन्होंने रेलवे के दो होटलों को लीज पर देने के बदले पटना के सगुना मोड़ के पास कोचर बंधुओं से साढ़े तीन एकड़ जमीन हथिया ली, जहां उनके दोनों बेटे बिहार का 'बिगेस्ट मॉल' बनवा रहे थे.'' अब सम्राट चौधरी के इस बयान से विपक्ष में खलबली मच सकती है.
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार; जानें पूरी डिटेल्स
'नौकरी के बदले जमीन मामले का जिक्र'
आपको बता दें कि इतना ही नहीं आगे सम्राट चौधरी ने कहा, ''लालू यादव ने रेलवे में नौकरी देने के लिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी से पत्नी, बेटे और बेटियों के नाम पर जमीन लिखवा ली. राकेश रंजन और मो. शमीम को एमएलसी बनाने के लिए उनसे पटना में कीमती जमीन अपने परिजनों के नाम पर ली. वे थोड़े दिन पहले तक बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तरह-तरह के षड़यंत्र करते रहे हैं.''
'लालू यादव से बड़ा कोई लुटेरा नहीं' - सम्राट चौधरी
इसके अलावा आगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा, ''लालू यादव की नजर में विकास का मतलब केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाना है. गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले लालू यादव ने भ्रष्टाचार के जरिए अपने परिवार की अमीरी बढ़ाई और अकूत बेनामी संपत्ति का अंबार खड़ा किया. बिहार के गरीबों, पिछड़ों से लालू यादव का कभी कोई सरोकार नहीं रहा. बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने के लिए उन्होंने बिहार को बर्बाद किया. लालू और उनके परिवार को बिहार की जनता कभी माफ करने वाली नहीं है.'' बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव पर तीखा हमला बोला. सम्राट चौधरी ने कहा, ''लालू यादव से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है. उनकी पूरी राजनीति भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. अपने सगे-संबंधियों तक को टिकट देने और अन्य लाभ पहुंचाने के एवज में उन्होंने जमीन ली है.''
HIGHLIGHTS
- सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज
- कहा- 'लालू यादव से बड़ा कोई लुटेरा नहीं'
- बेटों को लेकर भी कही बड़ी बात
Source : News State Bihar Jharkhand