सारण की सियासत: स्थानीय बनाम बाहरी पर बोलीं रोहिणी आचार्य, 'मेरा तो यह घर है आपका क्या'

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ रहा है. वहीं बिहार की हॉट सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा सारण की हो रही है. इन सबके बीच इस सीट से राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ रहा है. वहीं बिहार की हॉट सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा सारण की हो रही है. इन सबके बीच इस सीट से राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Rohini Acharya  Rajeev Pratap Rudy

सारण राजद प्रत्याशी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ रहा है. वहीं बिहार की हॉट सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा सारण की हो रही है. इन सबके बीच इस सीट से राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. बता दें कि रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है, जो मौजूदा सांसद भी हैं, जबकि यहां बाहरी और स्थानीय के मुद्दे पर राजनीति गर्म है. साथ ही गुरुवार को नामांकन के दौरान रोहिणी आचार्य के संबोधन को लेकर राजीव प्रताप रूडी ने सवाल उठाए थे और उन पर निशाना साधा था. रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को फेसबुक पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने पते की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि, ''लोग आपको पहचानते भी नहीं हैं.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, RJD पर भी साधा निशाना

publive-image

'लोग तो सांसद महोदय को पहचानते तक नहीं' - रोहिणी आचार्य

आपको बता दें कि राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोलते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि, ''सांसद महोदय .. मैं तो बिहार की बेटी हूं. सारण के समीप फुलवरिया/ सेलारकला मेरा मायका है. हिच्छन बिगहा मेरा ससुराल है. चुनावी हलफनामे में दिया गया पता मेरा स्थायी पता है और अब छपरा में रौजा मेरा स्थानीय पता है.''

वहीं आगे उन्होंने लिखा कि, ''सांसद महोदय...मैं आपकी तरह नहीं हूं. जो हवा-हवाई जिंदगी जीते हैं और छपरा के स्थानीय होने के बावजूद जिसके कदम यदा-कदा ही छपरा की धरती पर पड़ते हैं. अपने पति, अपने परिवार के साथ पत्नी-मातृ धर्म का निर्वाह करते हुए मैं सिंगापुर में रहते हुए भी एक साल में जितनी दफा अपनी भूमि, अपने घर बिहार आती हूं. उतनी दफा तो आप देश में रहते हुए पांच वर्षों में सारण तक नहीं आते. मैं क्या बोलूं. सारण की जनता ही कहती है कि वर्षों से सांसद महोदय का चेहरा तक नहीं देखा है. ज्यादातर लोग तो सांसद महोदय को पहचानते तक नहीं.''

राजीव प्रताप रूडी ने उठाया था रोहिणी आचार्य सवाल

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि उन्होंने रोहिणी आचार्य के पते को लेकर सवाल उठाया था. राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के नामांकन फॉर्म में दिए गए पते को लेकर हलफनामा दिखाया था और उन्हें बाहरी बताकर हमला बोला था, लेकिन अब रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर पलटवार किया है.

HIGHLIGHTS

  • सारण में फिर गरमाई सियासत
  • स्थानीय बनाम बाहरी पर बोलीं रोहिणी आचार्य
  • कहा- 'मेरा तो यह घर है आपका क्या'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Patna News Bihar Lok sabha elections 2024 Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News bihar politics Party Bihar Politics RJD Bihar Lok Sabha Elections 2024 D
      
Advertisment