CM योगी के बयान पर RJD का पलटवार, कहा- '...पूरा देश ही राम भक्त है'

बिहार में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. प्रमुख नेताओं की रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Mrityunjay Tiwari

मृत्युंजय तिवारी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है और सभी दल के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतरे हुए हैं. प्रमुख नेताओं की रैलियों और जनसभाओं का सिलसिला जारी है. इंडिया गठबंधन और भाजपा, दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. सीएम योगी के बयान पर बुधवार को आरजेडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'चौंका देगा बिहार का रिजल्ट', राहुल संग 'मटन' खाते तेजस्वी की भविष्यवाणी

योगी आदित्यनाथ के बयान पर RJD का पलटवार 

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा,  ''वे (योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए...पूरा देश ही राम भक्त है. सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या नहीं?'' वहीं आगे मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''तेजस्वी यादव ने तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी है. वे (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में तो रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया.''

सीएम योगी के बयान पर सियासत तेज

वहीं आपको बता दें कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उनके निशाने पर आरजेडी भी रह रही है. वहीं. अब सीएम योगी के एक बयान पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि, ''वर्तमान चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है.'' अब सीएम योगी के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बता दें कि सीएम योगी बेगूसराय समेत कई सभाओं में यह बात कह चुके हैं, अब इस पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही बेगूसराय में उन्होंने कहा था कि, ''मैं भगवान राम की भूमि से आता हूं. मुझे पता है कि बिहार के लोगों के दिलों में अयोध्या के मंदिर के लिए एक विशेष स्थान है जो देवी सीता का जन्मस्थान है.''

HIGHLIGHTS

  • सीएम योगी के बयान पर बिहार में छिड़ी बहस
  • अब योगी के बयान पर RJD ने किया पलटवार 
  • कहा- 'पूरा देश ही राम भक्त है'

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav CM Yogi Adityanath statement CM Yogi Adityanath Bihar Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics UP News BJP RJD Bihar Patna Breaking News CM Yogi Adityanath Bihar Politics RJD Bihar News
      
Advertisment