'सतर्क और सावधान हो जाइए...', लालू यादव का देशवासियों को संदेश

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने देशवासियों को जागरूक होने के लिए कहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Lok Sabha Election 2024

लालू यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने देशवासियों को जागरूक होने के लिए कहा है. बता दें कि गुरुवार (16 मई) को लालू प्रसाद यादव ने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए देशवासियों के नाम संदेश लिखा है. लालू यादव ने कहा है कि, ''देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा.''

Advertisment

आपको बता दें कि लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा है कि, ''प्यारे देशवासियों, सतर्क और सावधान हो जाइए! भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गया है. देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा. आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे. आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों. आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे.''

यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर

'मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं' - आरजेडी सुप्रीमो

वहीं आगे आरजेडी सुप्रीमो ने अपने पोस्ट के जरिए कहा कि, ''संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न एवं अत्याचार से सुरक्षा है. समानता का भाव है, उपचार है. भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं. ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं.''

साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''बार-बार बीजेपी के नेता स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. नया संविधान बनाना चाहते हैं. आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन आरक्षण और संविधान विरोधी बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी भी नेता और प्रत्याशी पर कभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है. स्पष्ट दिखता है, उन्हें जानबूझकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिली हुई है.''

'बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएं' - लालू यादव 

वहीं आगे लालू यादव ने कहा कि, ''अगर आज आप संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपना योगदान नहीं करेंगे तो आप और आपकी आने वाली पीढ़ियां उसी प्रताड़ना और उपेक्षा के दुष्चक्र को जिएंगीं जिसे कभी आपके पूर्वजों ने जिया था. आपके उलाहना, उत्पीड़न और अभाव के पुराने दिन वापस आएंगे और हाथ मलने के अलावा आपके पास कोई उपाय नहीं रह जाएगा. इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएं.''

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव का देशवासियों को सनदें 
  • कहा- 'सतर्क और सावधान हो जाइए...'
  • 'मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं' - RJD सुप्रीमो

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics Bihar Hindi News Bihar Lok sabha elections 20 Lalu yadav tweet bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Bihar Politics RJD
      
Advertisment