Bihar Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस बीच आरक्षण को लेकर सभी पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग शुरू कर दी है. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं और खुद को आरक्षण का रक्षक भी बता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां दावा कर रहे हैं कि, ''उन्हें एसटी, एससी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करने के लिए 400 पार चाहिए.'' तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष ये दावा कर रहा है कि, ''आरक्षण को खत्म करने के लिए पीएम मोदी को 400 पार चाहिए.'' इसी क्रम में एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरक्षण को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
आपको बता दें कि लालू यादव ने कहा है कि, ''बाबा साहब के संविधान से मोदी जी एंड कंपनी नफरत करते हैं.'' बता दें कि लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर कहा कि, ''हमारे गौरव संविधान निर्माता पूजनीय हमारे गौरव संविधान निर्माता पूजनीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी का एवं उनके विचारों का ताउम्र तिरस्कार करने वाले भाजपा और भाजपाई संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है.''
वहीं आगे लालू यादव ने कहा कि, ''बाबा साहेब ने ही संविधान लिखा है इसलिए मोदी जी एंड कंपनी को संविधान से नफरत है.'' बता दें कि तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार पीएम मोदी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं. लालू यादव का कहना है कि, 'बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा था, इसलिए नरेंद्र मोदी, भाजपा और संघ परिवार भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहता है.' इसके अलावा आगे लालू यादव ने कहा कि, ''भाजपा चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर ले, लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकती. हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/ अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा नहीं होने देंगे.''
HIGHLIGHTS
- लालू यादव का PM Modi पर तंज
- कहा- 'बाबा साहब के संविधान से नफरत करते हैं मोदी'
- दिलचस्प है सातवें चरण का मतदान
Source : News State Bihar Jharkhand