/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/24/rabri-djjk-59.jpg)
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर 25 मई को मतदान होने जा रहा है. वहीं वोटिंग से एक दिन पहले शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपने बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से अपनी बेटी मीसा भारती के लिए वोट मांगा. बता दें कि इस सीट से आरजेडी के टिकट से मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं.
वहीं आपको बता दें कि राबड़ी देवी को दानापुर के फुलवारीशरीफ शहर में भी आम लोगों के सवालों का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि, ''पांच साल में एक बार भी मीसा भारती घूमने नहीं आईं. क्या जीतने के बाद पांच साल आएंगी?'' इस सवाल के जवाब में राबड़ी देवी मुकरती नजर आईं. राबड़ी देवी ने मीडिया के सवालों का भी जवाब नहीं दिया. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि दानापुर के फुलवारीशरीफ में डॉ. मीसा भारती की जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने फुलवारीशरीफ के विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों से मीसा भारती की जीत की अपील की.
यह भी पढ़ें: BJP के इस बड़े नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला
बिहार की हॉट सीटों में से एक सीट है पाटलिपुत्रा
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार बिहार की हॉट सीटों में पाटलिपुत्र की भी खूब चर्चा हो रही है, इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. पिछले चुनाव में भी यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. लालू यादव की बेटी मीसा भारती राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं रामकृपाल यादव बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं राम कृपाल यादव फिलहाल यहां से सांसद हैं और दोनों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके अलावा आपको बता दें कि पाटलिपुत्र सीट से जीत के लिए लालू परिवार लगातार कैंप कर रहा है और सभी लगातार क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. पाटलिपुत्र में सातवें चरण का मतदान 1 जून को है, जबकि 4 जून को पता चलेगा कि जीत का ताज किसके सिर बंधेगा.
HIGHLIGHTS
- बेटी के लिए खुद मैदान में उतरीं राबड़ी देवी
- मीसा भारती के लिए मांग रही वोट
- लालू परिवार का है बेटी पर फोकस
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us