/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/25/elections-phase-6-live-updates-96.jpg)
लोकसभा चुनाव चरण 6 वोटिंग( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार लोकसभा चुनाव को लेकरछठे चरण का मतदान जारी है. 25 मई को 8 राज्यों में 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं अगर बिहार की बात करें तो बिहार में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है और कुल 86 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. बता दें कि मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त है. बता दें कि इन पांच सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीट हाजीपुर है. वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान का मुकाबला राजद नेता शिवचंद्र राम से है.
आपको बता दें कि छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार को ईवीएम में कैद होने वाली है. उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण से, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण से, शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद, वैशाली से वीणा देवी और विजय कुमार शुक्ला ऊर्फ मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज सीट से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह के नाम सम्मिलित हैं. वहीं, वाल्मिकीनगर से सुनील कुमार और दीपक यादव और सीवान में जेडीयू की विजय लक्ष्मी, अवध बिहारी चौधरी और निर्दलीय हेना शहाब मुख्य दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील
1 बजे तक बिहार में 36.48 फीसद हुआ मतदान
वहीं आपको बता दें कि बिहार में एक बजे तक आठ सीटों पर 36.48 फीसद मतदान हुआ है. वैशाली में सबसे अधिक 40.48 फीसद मतदान हुआ है. वहीं एक बजे तक सबसे कम सीवान में 31.59 फीसद वोटिंग हुई है. वाल्मिकीनगर में 36.64 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 37.75 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 37.57, शिवहर में 38.89, गोपालगंज में 34.65 और महाराजगंज में 34.75 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा 11 बजे तक वाल्मिकीनगर वोटिंग प्रतिशत में पीछे था, जो अब आगे निकल गया है.
इन सीटों पर 9 बजे तक हुई थी इतनी वोटिंग
हाजीपुर में 9 बजे तक 7.43 % वोटिंग
मधुबनी में 9 बजे तक 9.11 % वोटिंग
मुजफ्फरपुर में 9 बजे तक 9.33 % वोटिंग
सारण में 9 बजे तक 9.00 % वोटिंग
सीतामढ़ी में 9 बजे तक 9.49% वोटिंग
11 बजे तक बिहार में 23.67 फीसद हुई थी वोटिंग
इसके अलावा आपको बता दें कि बिहार में सुबह 11 बजे तक आठ सीटों पर 23.67 फीसदी वोटिंग हुई, सबसे ज्यादा वोटिंग वैशाली में 27.98 फीसदी हुई. सबसे कम वाल्मीकि नगर में 20.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिमी चंपारण में 23.84 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी, शिवहर में 25.77 फीसदी, गोपालगंज में 22.61 फीसदी, सीवान में 22.42 फीसदी और महाराजगंज में 23.57 फीसदी वोटिंग हुई.
HIGHLIGHTS
- बिहार में दोपहर 1 बजे तक 36% से ज्यादा वोटिंग
- अब तक वैशाली में हुआ बंपर मतदान
- पूर्वी चंपारण में SP और DM ने डाला वोट
Source : News State Bihar Jharkhand