Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जहां सभी विपक्षी दल अपने बयान दे रहे हैं, वहीं अब राजद प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी पर बड़ा सियासी हमला बोला है. लालू यादव ने कहा है कि, ''पांचवें चरण तक देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के पांच बातें साफ-साफ समझ चुकी है.'' वहीं आगे आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने दावा किया कि, 'प्रधानमंत्री से सच उगलवाना नामुमकिन है.'
'मुद्दों पर चर्चा करने से बचते हैं मोदी' - लालू यादव
आपको बता दें कि आगे आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर सार्वजनिक मुद्दों को लेकर चर्चा से बचने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि, ''देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी है, फिर भी वह इन मुद्दों पर उदासीन हैं.'' आगे उन्होंने दावा किया है कि, ''मोदी जी को देश को धोखा देने और समाज में अफवाह, नफरत और भ्रम फैलाने में मजा आता है.''
लालू यादव का क्या है ये आरोप
- सच क्या सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता है.
- जनता से झूठ बोलने में मोदी जी को परम आनंद की अनुभूति होती है.
- जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी जी का कलेजा काँप जाता है.
- देश को गुमराह करने तथा समाज में अफवाह, नफरत एवं भ्रम फैलाने में मोदी जी को मज़ा आता है.
- देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदी जी को प्रसन्नता मिलती है.
दो दिनों के लिए बिहार आ रहे पीएम मोदी
इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 12 मई को पटना में रोड शो में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री 20 मई को फिर पटना में रहेंगे. वहीं मंगलवार को वे बिहार के दो लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 25 मई को प्रधानमंत्री बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरे के दौरान वह सातवें चरण में पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
HIGHLIGHTS
- PM Modi के बिहार दौरे से पहले लालू यादव का सियासी अटैक
- 'X' पर पोस्ट कर कसा PM मोदी पर तंज
- दो दिनों के लिए बिहार आ रहे पीएम मोदी
Source : News State Bihar Jharkhand