लालू यादव ने फिर दी BJP को चेतावनी, सोशल मीडिया 'X' पर किया ये पोस्ट

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. वहीं, छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने संविधान को लेकर एक और पोस्ट किया है.

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. वहीं, छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने संविधान को लेकर एक और पोस्ट किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
lalu yadav

लालू यादव पोस्ट( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. वहीं, छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने संविधान को लेकर एक और पोस्ट किया है. उन्होंने शुक्रवार (24 मई) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, ''अगर बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे.'' इससे पहले भी लालू यादव ने पोस्ट कर बीजेपी पर संविधान बदलने की मंशा रखने का आरोप लगाया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील

लालू प्रसाद यादव का BJP पर हमला

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोस्ट में बीजेपी को चेताते हुए लिखा है कि, ''बीजेपी वाले कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे, उनका कार्य अमिट है. बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ खत्म करना चाहते हैं.''

वहीं आगे लालू यादव यहीं नहीं रुके और उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि, ''बीजेपी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है? बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर ले, लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते और ना ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे.'' 

संविधान को लेकर पहले भी कर चुके हैं BJP पर हमला

इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को भी लालू यादव ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए पोस्ट किया था कि, ''अगर उसने संविधान को बदलने की कोशिश की तो देश के दलित, पिछड़े और गरीब लोग उनकी आंखें निकाल लेंगे.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा है कि, ''ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं.'' लालू यादव का ये पोस्ट तब आया जब कुछ बीजेपी नेताओं ने साफ तौर पर संविधान बदलने की बात कही थी. एक बार फिर लालू यादव ने संविधान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है, विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है. हालांकि नरेंद्र मोदी ने कई बार ये मंच से कहा है कि, ''संविधान कोई नहीं बदल सकता. खुद बाबा साहब भी अगर संविधान बदलना चाहें तो वो नहीं हो सकता.'' वहीं बीजेपी का कहना है कि, ''विपक्ष बेवजह और गलत तरीके से हमारे खिलाफ इस बात को फैला रहा है. संविधान हमेशा सुरक्षित है और रहेगा.'' 

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव ने फिर दी BJP को चेतावनी
  • सोशल मीडिया 'X' पर किया ये पोस्ट
  • कहा- 'संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lalu Yadav Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Lalu yadav tweet bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Bihar News Patna News Bihar Politics RJD Bihar News
Advertisment