ललन सिंह का तेजस्वी पर हमला, कहा- 'जनता को बताएं...कैसे किया बर्बाद'

बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच सारण में हिंसा को लेकर जमकर सियासी घमासान जारी है. इस बीच जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे.

बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच सारण में हिंसा को लेकर जमकर सियासी घमासान जारी है. इस बीच जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
lalan singh

ललन सिंह( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Saran Violence News: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच सारण में हिंसा को लेकर जमकर सियासी घमासान जारी है. इस बीच जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे, जहां एनडीए प्रत्याशी और जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान ललन सिंह ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''तेजस्वी यादव के पास जनता से वोट मांगने का कोई आधार नहीं है. एनडीए विकास के एजेंडे पर वोट मांग रहा है. 18 साल में नीतीश कुमार ने बिहार की हालत बदल दी, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, उस पर वोट मांगे जा रहे हैं.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया

'जंगलराज सरकार के कुशासन पर वोट मांग रहे तेजस्वी' - ललन सिंह

आपको बता दें कि आगे ललन सिंह ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के 15 साल के कुशासन की जंगलराज सरकार पर वोट मांग रहे हैं. जंगलराज सरकार में बिहार में विकास का सपना देखना लोगों ने छोड़ दिया था.'' वहीं आगे जंगलराज की याद दिलाते हुए ललन सिंह ने कहा कि, ''लोगों ने लालू-राबड़ी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति देखी थी, जब बिहार में अपहरण उद्योग चल रहा था. आज सीएम नीतीश कुमार के शासन में अपराध रुक गया है और कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो गया है.''

आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''एनडीए विकास के एजेंडे पर वोट मांग रहा है, लेकिन तेजस्वी अपनी जंगलराज सरकार के कुशासन पर वोट मांग रहे हैं.'' साथ ही आगे ललन सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कर्म बताने चाहिए कि बिहार को बर्बाद करने के लिए कौन से हथियार का इस्तेमाल किया गया था.''

PM मोदी की सभाओं का चुनाव पर पड़ सकता है असर

आपको बता दें कि पांच चरण के लोकसभा चुनाव पर ललन सिंह ने आगे कहा कि, ''महागठबंधन की हालत खराब है.'' वहीं उन्होंने कहा कि, ''40 सीटों पर परिणाम क्या होगा यह 4 जून को दिखेगा.'' इसके अलावा आगे पीएम नरेंद्र मोदी की आज मोतिहारी और सीवान में हुई जनसभाओं पर ललन सिंह ने कहा कि, ''पीएम सभी के लोकप्रिय नेता हैं. उनकी सभा का असर चुनाव में दिखेगा.'' वहीं, छपरा में हुई हिंसा और इंटरनेट सेवा बंद करने पर ललन सिंह ने अपील की कि चुनाव के बाद समाज में सौहार्द कायम रहे, जिसे भी चुनाव में वोट देना हो, वोट दे, अब सब मिलजुल कर रहें.

HIGHLIGHTS

  • ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला
  • कहा- 'जंगलराज सरकार के कुशासन पर वोट मांग रहे तेजस्वी'
  • PM मोदी की सभाओं का चुनाव पर पड़ सकता है असर

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Hindi News Bihar Bihar Breaking News Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2
      
Advertisment