बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी का गार्ड सस्पेंड, इस मामले में हुई कार्रवाई

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
rabri devi case

राबड़ी देवी के गार्ड निलंबित( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं चुनाव के दिन सारण लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ अनाधिकृत रूप से घूमने के आरोप में पटना जिला बल के सिपाही जितेंद्र सिंह को शुक्रवार (24 मई) को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि सारण एसएसपी से मिली रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले सारण पुलिस की एसआईटी टीम 10 सर्कुलर रोड पहुंच कर मामले की जांच की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BJP के इस बड़े नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

आचार संहिता का उल्लंघन का है मामला

आपको बता दें कि बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद गुरुवार को सारण पुलिस की एसआईटी टीम राबड़ी आवास पहुंची और काफी देर तक मामले की जांच की.वहीं एसआईटी ने बॉडीगार्ड के बारे में पूरी जानकारी ली. बीजेपी की ओर से की गई शिकायत में कहा गया कि, ''रोहिणी आचार्य पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. मां को सुरक्षा में मिले एस्कॉर्ट का दुरुपयोग करना उचित नहीं है, रोड शो में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के गार्ड सिपाही जितेंद्र सिंह रोहिणी आचार्य के साथ दिखे थे.'' 

रोहिणी आचार्य पर और भी मामले दर्ज

बता दें कि इससे पहले 20 मई को नगर थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 318, 319 पर हुए बवाल को लेकर सारण पुलिस ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता मनोज सिंह ने नगर थाने में आरडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ धारा 307, 171C, 188, ROP एक्ट लगाया है. नगर थाने में कांड संख्या 349/2024 दर्ज किया गया है. रोहिणी आचार्य के अलावा पूर्व राजद विधायक भोला यादव समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, यानी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले बीजेपी की ओर से पटना हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जिसमें नामांकन के वक्त गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी का गार्ड निलंबित
  • रोहिणी आचार्य मामले में हुई कार्रवाई
  • रोहिणी आचार्य पर और भी मामले दर्ज

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Bihar News Patna News Bihar EX CM
Advertisment