'डोनाल्ड ट्रंप से किम जोंग तक...' PM मोदी पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. इन सबके बीच पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार (20 मई) की शाम वह पटना पहुंचेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. इन सबके बीच पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार (20 मई) की शाम वह पटना पहुंचेंगे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi02233

लोकसभा चुनाव 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है, वहीं सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. इन सबके बीच पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार (20 मई) की शाम वह पटना पहुंचेंगे. मंगलवार को सीवान और पूर्वी चंपारण में उनकी चुनावी सभा है. इससे पहले एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में 11 बजे तक इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें अब तक के आंकड़े

'10 साल का हिसाब दें पहले' - तेजस्वी यादव

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के बिहार के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं बुला लेते हैं? साउथ कोरिया के किम जोंग को भी बुला लें. सब मिलकर प्रचार करें.'' वहीं एक सवाल पर कि, ''प्रधानमंत्री ने कल एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि, 'कांग्रेस को न देश की चिंता है ना समाज की चिंता है, उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता है' इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, ''प्रधानमंत्री कुछ भी कहते रहते हैं. पहले 10 साल का हिसाब दें.''

वहीं आगे तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि, ''क्या प्रधानमंत्री ने देश की चिंता की है? गरीबी बढ़ाते हैं, महंगाई बढ़ाते हैं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. बाढ़ पर ध्यान नहीं दिया. एक सुई का कारखाना नहीं खोला. 40 में से 39 सांसदों ने बिहार के लिए क्या किया? हिसाब तो उनको देना चाहिए? काम की बात तो बोलते नहीं हैं, बेकार की बातें बोलते हैं. पढ़ाई, दवाई, सिंचाई के बारे में नहीं बोलते हैं. उनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता उन्हें प्रधानमंत्री के पद से उठा रही है.''

'...हम लोग 300 पार कर रहे हैं' - तेजस्वी यादव

इसके अलावा आपको बता दें कि पांचवें चरण के चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''हम लोग सब सीट जीत रहे हैं. बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं. उनका पतन शुरू हो गया है.'' वहीं आगे जब मीडिया वालों ने पूछा कि, ''अमित शाह ने कहा है कि चार चरण के चुनाव में ही हम लोग 270 पार कर रहे हैं.'' इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, ''हम लोग 300 पार कर रहे हैं.''

HIGHLIGHTS

  • PM मोदी पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज 
  • '10 साल का हिसाब दें पहले' - तेजस्वी यादव
  • '...हम लोग 300 पार कर रहे हैं' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Bihar News Patna News Donald Trump Ki
      
Advertisment