/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/nitish-kumar-munger-20.jpg)
CM नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ रहा है, इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ''देश के साथ-साथ राज्य का भी विकास हुआ है.'' बता दें कि तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आगे कहा कि, ''कुछ लोग समाज में विद्वेष फैलाकर राज करने की कोशिश में लगे रहते है. उन्होंने 2005 से पहले के बिहार की याद दिला तेजस्वी यादव पर राजनीतिक पहार किया.'' वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर अन्य बदलावों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, RJD पर भी साधा निशाना
RJD ने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा करवाया
आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के खंड बिहारी मैदान में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने हिंदू-मुस्लिम झगड़ा कराया है और मुस्लिम लोगों के वोट की तलाश में है. हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की है और 60 साल पुराने मंदिरों की भी घेराबंदी करेंगे.
'मुंगेर वाले उम्मीदवार को आपलोग जानते ही होंगे' - मुख्यमंत्री
इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ''15 वर्षों में जो हुआ है, वह आप भी जानते हैं, जाति के आधार पर नहीं काम के आधार पर वोट करें. राजद ने परिवार को देखा है. मुंगेर से जिसने उम्मीदवार बनाया है उसके बारे में मालूम ही है. आप लोग अपना वोट बर्बाद नहीं करें. पहले भी उनकी सरकार ने 8 लाख सरकारी नौकरी दी है. 10 लाख लक्ष्य के विरुद्ध चार लाख लोगों को नौकरी दे दी है. शेष प्रक्रिया में है.''
नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी उपलब्धि
इसके अलावा आपको बता दें कि वह शुरू से ही न्याय के साथ विकास के समर्थक रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. वहीं महिलाओं की समृद्धि की कहानी 2006 में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रची गई, जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित की. बता दें कि, मुख्यमंत्री ने प्रेम और भाईचारा का संदेश देते हुए बिहार की सभी 40 सीटें जिताने की अपील के साथ ही 400 से भी ज्यादा सीटों की उम्मीद जताते हुए भीड़ से हाथ उठा कर स्थानीय प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया.
HIGHLIGHTS
- CM नीतीश ने RJD को लेकर फिर दिया बड़ा बयान
- बिहार में सियासी हलचल तेज
- 'RJD ने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा करवाया'
Source : News State Bihar Jharkhand