/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/chirag-paswan-news-64.jpg)
चिराग पासवान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की सियासत में जोरदार हलचल मची हुई है. इसी बीच, एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे और राम लला के दर्शन किए. साथ ही, उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी मत्था टेका. मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा, ''रामनगरी आकर हमें असीम ऊर्जा मिली है. यह ध्यान ऊर्जा प्रधानमंत्री को भी असीम शक्ति प्रदान करेगी. हम निश्चित रूप से 400 के पार का लक्ष्य पूरा करेंगे और एक बार फिर मजबूत सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री के पद पर फिर से नरेंद्र मोदी सुशोभित होंगे.''
आपको बता दें कि विपक्ष द्वारा कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल की पीएम मोदी की यात्रा पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, ''विपक्ष कभी समझ नहीं पाएगा, क्योंकि उसने सनातन को कभी सम्मान नहीं दिया. 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ध्यान लगाने जा चुके हैं. उसी प्रकार 2024 में भी पहुंचे हैं. उन्हीं का हनुमान मैं हूं. एक तरफ पीएम वहां पहुंचे हैं, दूसरी तरफ मैं अयोध्या आया हूं.''
यह भी पढ़ें: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत
हनुमानगढ़ी में चिराग पासवान ने टेका मत्था
वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने चिराग पासवान को गदा देकर स्वागत किया और अयोध्या पहुंचे चिराग पासवान ने कहा, ''पिछले ढाई 3 महीने से चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी ज्यादा रही. मुझे रामलाल प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मिला था और तभी से मेरे मन में यह इच्छा थी कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर आऊं. बहन के साथ, भांजे-भांजी पूरे परिवार के साथ यहां आकर प्रभु श्री राम का दर्शन करूं और उनका आशीर्वाद लूं. जैसे ही चुनाव प्रचार समाप्त हुआ तुरंत पूरे परिवार के साथ यहां के रामलला के दर्शन किए. बजरंगबली जी का आशीर्वाद हम लोगों ने लिया. जो कुछ भी आज हम लोग हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और बस यह आशीर्वाद सदैव बना रहे.''
इसके साथ ही एलजेपी प्रमुख ने आगे कहा, ''जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी चौमुखी विकास किया है. गांव में रह रही महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करके योजनाएं बनाई गई. कोई गरीब परिवार, बीमारी से कोई कठनाई ना हो उनके लिए आयुष्मान योजनाएं बनाई गई. दुनिया की सबसे बड़ी गरीब कल्याण की योजना जिसके तहत 81 करोड़ों लोगों को आज मुफ्त में अनाज मिल रहा है. तमाम ऐसी योजनाएं हैं जहां पर एक गरीब परिवार को सकारात्मक तरीके से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है. इसमें जहां तक प्रधानमंत्री जी ने देश की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखा. गांव शहर की दूरी को कम करने का प्रयास किया.''
एनडीए नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ
इसके अलावा आगे एनडीए नेता ने कहा, ''बहुमत मिलने के बाद भारत माता की जय का नारा सिर्फ कहने के लिए नहीं, उसे उन्होंने हकीकत में उतारा है. दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है जहां भारत का डंका न बजता हो. भारत का गौरव बढ़ाने के काम पीएम मोदी ने किया है.'' साथ ही एनडीए नेता ने आगे कहा, "एक समय भारत सोने की चिड़िया कहलाता था. आज देश सोने का शेर है जो दुनिया में दहाड़ रहा है. भगवान का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहेगा.''
HIGHLIGHTS
- चिराग पासवान ने किए रामलला के दर्शन
- PM मोदी के लिए कही ये बात
- एनडीए नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ
Source : News State Bihar Jharkhand