सीवान की चुनावी जनसभा में गरजे चिराग पासवान, निशाने पर रहे ये बड़े नेता

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है, इसी बीच सीवान संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि इस जनसभा में एनडीए के कई नेता पहुंचे.

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है, इसी बीच सीवान संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि इस जनसभा में एनडीए के कई नेता पहुंचे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
siwan lok sabha

लोकसभा चुनाव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है, इसी बीच सीवान संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि इस जनसभा में एनडीए के कई नेता पहुंचे, एलजेपी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, मंत्री मंगल पांडे और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री लेसी सिंह ने भी हुंकार भरी. वहीं उनके निशाने पर लालू परिवार और शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब रहीं. चिराग पासवान ने कहा है कि, ''केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को रास्ता साफ हो गया है. एनडीए की सरकार में देश और बिहार काफी तेजी से तरक्की कर रहा है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?

चिराग पासवान का सीवान में हुंकार 

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने कहा कि, ''देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर है, केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने पर इसे तीसरे स्थान पर लाने से कोई नहीं रोक सकता है. लोजपा नेता ने कहा कि मोदी जी के पीएम बनने पर आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाएं चलती रहेंगी.'' वहीं चिराग ने आगे कहा कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कर आरक्षण के दायरे को बढ़ाया है. साथ ही, बिहार को अपराधमुक्त किया है. 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाने वाले लोग अब किसानों की जमीन-जायदाद छीनने की बात कह रहे हैं. जब तक चिराग पासवान जिंदा है, न संविधान को कोई खतरा है न आरक्षण में कोई बदलाव होगा.''

उमेश कुशवाहा ने लालू परिवार पर निशाना साधा

वहीं, आपको बता दें कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस और राजद पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया और कहा कि, ''एक युवराज दिल्ली में हैं तो दूसरा युवराज पटना में हैं. इन परिवारवादियों से हमें सावधान रहने की जरुरत है. ये देश-प्रदेश की भलाई की जगह परिवार का हित चाहते हैं. ऐसे में हमें किसी बहकावे में आने की जरुरत नहीं है.'' इसके साथ ही जेडीयू नेता और पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने सीवान की पिछली स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि, ''सीवान को प्रगति के पथ ले जाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताने की आवश्यकता है.''

लेसी सिंह ने हेना शहाब को घेरा

इसके अलावा आपको बता दें कि मंत्री लेसी सिंह ने पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली हेना शहाब को धोखेबाज करार दिया और कहा कि, ''वह भगवा के नाम पर धोखा दे रही है. चुनाव जीतने के लिए भगवाधारी एजेंडा फैला रही है.'' बता दें कि उन्होंने एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी को विजयी बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की और आगे कहा कि, ''नहीं तो फिर से सीवान में अपराध और जंगल राज को आने से कोई रोक नहीं पायेगा.''

HIGHLIGHTS

  • सीवान की चुनावी जनसभा में गरजे चिराग पासवान 
  • उमेश कुशवाहा ने लालू परिवार पर साधा निशाना
  • लेसी सिंह ने हेना शहाब को घेरा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Bihar breaking news today Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Bihar Bihar Breaking News Bihar Breaking News bihar politics nitish
      
Advertisment