Advertisment

तेजस्वी को लेकर चिराग ने दिया बड़ा संकेत, आखिरी चरण से पहले मचा सियासी बवाल

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की तारीख नजदीक आते ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसमें चिराग पासवान अपने सक्रिय और उत्साही रूप के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाएं आयोजित की हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Chirag Paswan tejashwi

चिराग पासवान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की तारीख नजदीक आते ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसमें चिराग पासवान अपने सक्रिय और उत्साही रूप के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाएं आयोजित की हैं, जो लोगों को आकर्षित करने और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने का माध्यम बन रही हैं. इसके साथ ही मीडिया के सामने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर दिए गए उनके बयान ने चारों तरफ राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं. अब उनके इस बयान का हर तरफ चर्चा हो रही है. चिराग पासवान ने कहा, ''आपके (तेजस्वी यादव) ऊपर तो पहले से ही केस चल रहा है, कोर्ट में लैंड फॉर जॉब नाम से केस चल रहा है और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 90 के दशक में क्या-क्या चीजें होती थी, कैसे लोगों की जमीनें हथियाई जाती थीं. कैसे दुकानों को तोड़कर सामानों को हथिया लिया जाता था.''

यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के लिए दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार; जानें पूरी डिटेल्स

तेजस्वी यादव के बारे में क्या बोल गए चिराग?

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने आगे कहा, ''90 के दशक में मेरे छोटे (तेजस्वी यादव) भाई काफी छोटे रहे होंगे, इसलिए उन्हें याद नहीं होगा, बड़ा भाई होने के नाते मुझे याद है. पुराने लोगों से पूछने पर यह पता चलेगा कि क्या हालात थे और बिहार से क्यों पलायन हुआ.'' इसके अलावा लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुश्रवा मैदान के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा में राजद पर तीखा हमला बोला. बता दें कि चिराग पासवान यहां एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में वोट मांगने आए थे.

'हर गांव विकसित होगा' - चिराग पासवान

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''जब तक चिराग है, न हमारे संविधान को खतरा है और न ही कोई आरक्षण छीन सकता है. मुद्दाविहीन विपक्ष भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहता है, जिससे सावधान रहें.'' साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि, ''वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो देश का हर गांव विकसित होगा.'' आगे उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. कांग्रेस की सरकार बनने पर विरासत टैक्स लगाकर आम लोगों की जमीन जायदाद, गहने एवं अन्य संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा.'' बता दें कि चिराग ने 1990 की याद दिलाते हुए आगे कहा, ''तब लाठी में तेल पिलाया जाता था. नौकरी के नाम पर जमीन ली जाती थी. लालू यादव को परिवारवाद के अलावा दूसरे की चिंता नहीं रहती.''

HIGHLIGHTS

  • चिराग ने तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा संकेत
  • आखिरी चरण से पहले मचा सियासी बवाल 
  • चिराग ने बताया तेजस्वी पर चल रहे इतने केस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Patna News LJP Ram Vilas hajipur loksabha seat Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 Chirag Paswan Tweet Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Hajipur Seat Ch Patna Breaking News Tejashwi Yadav News Chirag Paswan
Advertisment
Advertisment
Advertisment