PM मोदी के रास्ते पर चल पड़े चिराग पासवान, कहा- 'मैं उन्हीं का हनुमान हूं...'

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अब समाप्त हो चुका है. चुनाव प्रचार के बाद, एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान पटना लौट आए हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Chirag Paswan 23

चिराग पासवान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार अब समाप्त हो चुका है. चुनाव प्रचार के बाद, एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान पटना लौट आए हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जिसमें विपक्ष द्वारा उनके अयोध्या और प्रधानमंत्री मोदी के कन्याकुमारी जाने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, चिराग पासवान ने कहा, ''कुछ लोग शक्ति के विनाश की कल्पना करते हैं. सनातन धर्म का अपमान करने वाले यह नहीं समझ सकते कि हमारे प्रधानमंत्री किस सोच के साथ वहां जा रहे हैं.'' वहीं आगे उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ध्यान कर रहे हैं और देश की जनता को यह जानने का हक है कि उनके प्रधानमंत्री कहां हैं और क्या कर रहे हैं.''

Advertisment

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने आगे कहा, ''इस बात पर राजनीति क्यों हो रही है कि पीएम मोदी ध्यान क्यों लगा रहे हैं. पीएम मोदी जब भाषण देते हैं, तो आपको ऐतराज होता है, बिहार आते हैं तब आपको ऐतराज होता है. मैं उन्हीं का हनुमान हूं, मैं भी प्रभु श्री राम के चरणों में ध्यान लगाने जा रहा हूं.''

यह भी पढ़ें: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत

'बिहार की सभी सीटों पर होगी NDA की जीत' - चिराग पासवान

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा करते हुए आगे चिराग पासवान ने कहा, ''बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने के बाद हमें अनुभव हुआ कि लोगों को प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार पर भरोसा है. यह बहुत बड़ा कारण है, जो हम लोगों के विश्वास को मजबूत करता है. चार तारीख को हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.''

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

इसके अलावा आगे एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ''एक स्ट्रांग अंडर करंट महसूस किया जा रहा है. 2019 में भी लोग बोल रहे थे कि कोई लहर नहीं है, कोई वेब नहीं है, ब्लोअर की हवा चल रही है, लेकिन, हमने देखा कि कैसे 2014 से बेहतर परिणाम 2019 में मिले. एक स्ट्रांग अंडर करंट इस बार भी है. जनता के हित में मोदी सरकार ने कई सारी योजनाएं चलाई है, इसे देखते हुए जनता एनडीए को ही वोट करेगी.''

HIGHLIGHTS

  • PM मोदी के रास्ते पर चल पड़े चिराग पासवान
  • कहा- 'मैं उन्हीं का हनुमान हूं'
  • चिराग पासवान ने बिहार में जीत का किया दावा

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics Bihar Hindi News bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Tejash Bihar Politics RJD PM modi PM Narendra Modi Bihar News Chirag Paswan
      
Advertisment