चेतन आनंद ने बताया अपने पिता के वायरल वीडियो का पूरा सच, जानें क्या कहा?

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच चेतन आनंद ने अपने पिता आनंद मोहन के वायरल वीडियो को पूरी तरह से गलत बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ''हमारे पापा के बयान को पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर एडिट करके दिया गया है.

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच चेतन आनंद ने अपने पिता आनंद मोहन के वायरल वीडियो को पूरी तरह से गलत बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ''हमारे पापा के बयान को पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर एडिट करके दिया गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Chetan Anand

चेतन आनंद ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Chetan Anand On Viral Video: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच चेतन आनंद ने अपने पिता आनंद मोहन के वायरल वीडियो को पूरी तरह से गलत बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ''हमारे पापा के बयान को पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर एडिट करके दिया गया है. 20 मिनट का वीडियो था, लेकिन कुछ मिनट का वीडियो लगाया गया है.'' बता दें कि चेतन आनंद ने एक मीडिया से बातचीत में बताया है कि, ''पापा बोल रहे थे कि हम कुशवाहा कोईरी, पटेल समाज में नहीं जाएंगे. हम वैश्य समाज में नहीं जाएंगे, हम राजपूत समाज में भी नहीं जाएंगे क्योंकि यह सब तो हमारे अपने हैं. हम उन जगहों पर जाएंगे जहां जो कहते हैं कि आनंद मोहन मेरा नहीं है. हम उन जगहों पर ज्यादा मेहनत करेंगे.'' 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 46.32 फीसदी मतदान, जानिए किसका पलड़ा भारी

आपको बता दें कि आगे चेतन आनंद ने कहा कि, ''यह वीडियो एक सप्ताह पहले का है. उस दिन एनडीए की सीक्रेट मीटिंग थी. इसमें बीजेपी जेडीयू और सभी पार्टी के नेता थे. मीडिया को नहीं बुलाया गया था. उन्हीं में से एक ने वीडियो बनाया है और इस वीडियो को वायरल कर दिया है. एक यूट्यूबर उसको डाला था. उसने पूरे 20 मिनट का वीडियो लगाया, लेकिन आनंद मोहन को बदनाम करने के लिए उसकी कटिंग की गई.'' अब चेतन आनंद के इस बयान से बिहार की सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.

'यह साजिश के तहत किया गया है' - चेतन आनंद 

वहीं आपको बता दें कि आगे चेतन आनंद ने कहा कि, ''जब वैश्य समाज और कोईरी कुशवाहा समाज की बात लिख रहे हैं तो राजपूत की बात क्यों नहीं लिखी गई.'' साथ ही चेतन आनंद ने कहा कि, ''यह साजिश के तहत किया गया है. मैं इसके खिलाफ चुनाव आयोग के पास जाऊंगा.''

आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन से ही आनंद मोहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वो कहते हुए सुने गए थे कि, ''मुझसे लोगों ने कहा कि पटेल टोला चलिए. हमने कहा तीन के यहां नहीं जाएंगे. वैश्यों के यहां नहीं जाएंगे.'' बता दें कि अपने बयान में उन्होंने कुशवाहा, कुर्मी आदि का भी नाम लिया है. अब इस वीडियो को उनके बेटे चेतन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा है कि, ''यह एक साजिश के तहत चलाया गया है.''

HIGHLIGHTS

  • वायरल वीडियो की सच्चाई बेटे चेतन आनंद ने बताई
  • 'यह साजिश के तहत किया गया है' - चेतन आनंद 
  • गरमाई बिहार की सियासत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Bihar politics update and details Latest News of Bihar Politics Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Bihar Bihar Lo Bihar Politics RJD
Advertisment