अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार
तेलंगाना सीएम से मिले कपिल देव, खेल के प्रति राज्य सरकार के दृष्टिकोण को सराहा
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलनी होगी
Kerala Lottery Results : केरल लॉटरी में आज ये लोग हुए मालामाल, हाथ में आई करोड़ों की रकम
ब्राजील में पीएम मोदी ने उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गुजरात : भरूच में जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए बना संजीवनी, पीएम मोदी का जताया आभार
BRICS में पीएम मोदी की खरी-खरी, बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, ये हैं ताजा अपडेट
पूर्णिया घटना पर बोले तेजस्वी यादव- डीके टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान ने क्यों छोड़ा बिहार : प्रिंस राज

'बैग भर-भरकर ला रहे हैं और बांट रहे हैं…' जेपी नड्डा पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि, 'नड्डा बिहार में बैग भर-भर कर पैसा ला रहे हैं.'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि, 'नड्डा बिहार में बैग भर-भर कर पैसा ला रहे हैं.'

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Lok Sabha Elections 2024

आरजेडी बनाम बीजेपी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के चलते सियासी घमासान तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि, 'नड्डा बिहार में बैग भर-भर कर पैसा ला रहे हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और उनसे कई सवाल पूछे.

Advertisment

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''मुझे खबर मिली है कि वह (बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा) अपने साथ कई बैग लाए हैं. वह उन जगहों पर इन्हें बांट रहे हैं जहां चुनाव हो रहे हैं. इसकी जांच करा लें. आरोप सच हैं. मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं. एजेंसियां खुले तौर पर उनकी मदद कर रही हैं. वह दिल्ली से आ रहे हैं और अपने साथ पांच बैग लेकर आ रहे हैं.''

'संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं पीएम?' - तेजस्वी यादव 

वहीं आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छीनना चाहते है? आप गरीब को और अधिक गरीब और अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए, लेकिन आपने 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते?''

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव का साफ कहना है कि, ''बीजेपी वास्तविक मसलों से ध्यान हटाने के लिए अब मंगलसूत्र के बारे में बात करने लग गई है.'' वहीं इसको लेकर आगे उन्होंने पूछा कि, ''हमारी मांताएं, बहने मंगलसूत्र किस लिए पहनती है? अपने सुहाग के लिए ना? मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है. अब बताइए हमारे देश की माताओं-बहनों का सुहाग कौन छीन रहे हैं?'' वहीं, राजद ने इसे लेकर पांच सवाल उठाए हैं और बीजेपी को घेरते हुए बिहार की सियासत गरमा गई है.

यह भी पढ़ें: काराकाट में पवन सिंह किसको मानते हैं चैलेंज, जानें पावरस्टार ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने पूछे ये 5 सवाल

  • पुलवामा में 𝐂𝐑𝐏𝐅 के जिन जवानों ने शहादत दी, उनका सुहाग मोदी सरकार ने छिना. उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं दिया?
  • चीन ने हमला किया, उसमें सेना के जवान शहीद हुए उनका सुहाग मोदी सरकार ने छिना. बोले, हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है?
  • नोटबंदी के तानाशाही फैसले के कारण बैंकों की लाइनों में जो मरे, उनके सुहाग किसने छिने?
  • 𝟖𝟎𝟎 किसानों ने किसान आंदोलन में जो शहादत दी? वो किसके सुहाग थे, उन माताओं- बहनों का सुहाग और मंगलसूत्र किसने छीना?
  • बेरोजगारी, गलत कृषि नीति और बदहाल अर्थव्यवस्था के कारण जिन लाखों किसानों, युवाओं और व्यापारियों ने आत्महत्याएं की, उनका सुहाग मोदी जी किसकी वजह से छीना गया?

HIGHLIGHTS

  • जेपी नड्डा पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
  • 'बैग भर-भरकर ला रहे हैं और बांट रहे हैं…'
  • 'संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं पीएम?'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News Bihar Lok sabha elections 2024 Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Politics RJD Bihar Bihar
      
Advertisment