आज आरा में गरजेंगे अमित शाह, स्वागत में RK सिंह ने की है बड़ी तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 अप्रैल) को बीजेपी के आरा लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के पक्ष में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर सियासत भी तेज है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह आरा में 1 बजे पहुंच चुके हैं.

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 अप्रैल) को बीजेपी के आरा लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के पक्ष में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर सियासत भी तेज है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह आरा में 1 बजे पहुंच चुके हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
amit shah23

अमित शाह की रैली( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है, सभी पार्टियां एक-दूसरे पर तंज कसती नजर आ रही हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 अप्रैल) को बीजेपी के आरा लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के पक्ष में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर सियासत भी तेज है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह आरा में 1 बजे पहुंच चुके हैं. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह बीते शुक्रवार की रात सभा स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में झमाझम बारिश के साथ मौसम ने ली करवट, 22 जिलों में अलर्ट जारी

अमित शाह के वेलकम के लिए आरा है तैयार

इसके अलावा आपको बता दें कि इसको लेकर केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने बताया है कि, ''गृहमंत्री के साथ कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक गण के साथ जिले के कोने-कोने से जनता अमित शाह जी के जनसभा में शिरकत करेगी. स्टेडियम पूरी तरह से भर जाएगा. आरा उनका वेलकम करेगा. सभा का मंच बहुत ही भव्य बनाया गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभा स्थल में भाग लेने वाले आम जनों के लिए पानी की व्यवस्था करने का उन्होंने निर्देश दिया.'' 

वहीं आपको बता दें कि एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह ने आगे कहा कि, ''जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले भर के कोने-कोने से एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी. गृह मंत्री के स्वागत के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तन-मन से गृह मंत्री की सभा को सफल बनाने में लगे हुए हैं.''

वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होने वाली गृह मंत्री की सभा को लेकर कारीगर रात में भी काम करते दिखे. हालांकि सभा मंच पूरी तरह से तैयार हो चुका है, लेकिन मैदान में टेंट बनाने का काम अभी भी चल रहा है, जिसमें सैकड़ों मजदूर इस भीषण गर्मी में भी काम कर रहे हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.

इसके अलावा आपको बता दें कि बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सातवें चरण में 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होनी है, जिसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा जारी है.

HIGHLIGHTS

  • आज आरा में रैली करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
  • अमित शाह के वेलकम के लिए आरा है तैयार
  • आरके सिंह बोले- भोजपुर की जनता करेगी स्वागत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Bihar breaking news today Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Amit Shah ra
Advertisment