Advertisment

प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह ने कही बड़ी बात, सियासी हलचल तेज

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में विपक्ष के भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर एक बार फिर हमला बोला है. आइएनडीआइए में पीएम की रेस में कितने नेता हैं और राहुल गांधी कितने पीछे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
amit shah press conference

लोकसभा चुनाव 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में विपक्ष के भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर एक बार फिर हमला बोला है. आइएनडीआइए में पीएम की रेस में कितने नेता हैं और राहुल गांधी कितने पीछे हैं, ये बात उन्होंने अपने भाषण में कहते हुए गठबंधन की हकीकत बताई. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ''आइएनडीआइए जीते ऐसा होने वाला नहीं है, लेकिन अगर वे जीतते हैं तो प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है? क्या एक-एक साल के प्रधानमंत्री बनाएंगे. एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल ममता बनर्जी और जो कुछ बचा हुआ समय होगा तो वो राहुल बाबा को बनाया जाएगा. क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है?'' अब गृहमंत्री के इस बयान से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार

'नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है' - गृहमंत्री अमित शाह

आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत निश्चित है. उनको तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना.'' बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को मधुबनी के झंझारपुर से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल और बेगुसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

'बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार' - गृहमंत्री

वहीं आपको बता दें कि आगे गृहमंत्री ने कहा कि, ''कांग्रेस नेता खरगे कहते हैं कि राजस्थान और बिहार का कश्मीर से क्या लेना-देना. खरगे साहब को कहना चाहता हूं कि कश्मीर के लिए बिहार का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है. लालू भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा वर्ग विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं.''

साथ ही आगे अमित शाह ने कहा कि, ''मंडल कमीशन के कारण जो आरक्षण मिला, वो 1957 में ही मिल जाता, लेकिन काका साहब कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट कांग्रेस ने रोककर रखी. उसने मंडल कमीशन का विरोध किया. राम मंदिर मामले को लटकाते रहे. मोदी जी ने पांच साल में केस भी जीता, मंदिर भी बना। कांग्रेस को प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया, मगर तुष्टिकरण के लिए उन्होंने बहिष्कार किया.''

'लालू के जीवन का लक्ष्य है...' - अमित शाह 

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे अमित शाह ने कहा कि, ''लालू के जीवन का लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी के बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना.'' वहीं आगे कम्युनिस्ट पार्टी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि, ''कम्युनिस्टों के कारण ही खाद कारखाना बंद हो गया था, रिफाइनरी बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन सांसद सह मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से फिर से चालू हो गया है.''

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान
  • बिहार में सियासी हलचल तेज
  • कहा- 'नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है'

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 lok sabha elections 20 Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024 Dates Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha elections 2024 in Bihar Bihar News Patna Hindi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment