/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/28/samrat-choudhary-92.jpg)
सम्राट चौधरी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है. इस दौरान बिहार में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बक्सर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव इन दिनों हेलीकॉप्टर में मछली खा रहे हैं. यही नहीं रामनवमी में भी मछली खाने का उनको परिणाम मिला है. उनके शरीर में मछली का कांटा फंस गया है. जिस वजह से अब वह व्हीलचेयर पर घूम रहे हैं.'' अब इस बयान को लेकर विपक्ष में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अचानक अग्निवीर नौजवान को मंच पर क्यों बुलाया? फिर किया बड़ा दावा
अग्निवीर को लेकर भी सम्राट चौधरी ने कही बड़ी बात
आपको बता दें कि आगे सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''राहुल गांधी ने ही अपनी सरकार के कानून को फाड़ कर फेंक दिया था, जिसकी वजह से आज लालू यादव को जेल में रहने के लिए मजबूर कर रखा है. मैडम सोनिया जी तो लालू प्रसाद यादव जी को जेल में बंद नहीं करती, लेकिन राहुल गांधी के दबाव में लालू प्रसाद यादव जेल में बंद थे.'' वहीं, अग्निवीर मामले को लेकर आगे उन्होंने कहा कि, ''पुनर्विचार के लिए पहले ही कह दिया गया है.''
राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
वहीं, आपको बता दें कि राजधानी पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर आगे कहा कि, ''बिहार में इससे कुछ नहीं होना है, लेकिन यहां लालू प्रसाद यादव के परिवार जिस तरह से शोर मचा रहा है उससे स्पष्ट लगता है यह सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं जिनके नेतृत्व में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले 55 वर्षों में इस देश को लूटने का काम किया. जिस तरह अंग्रेजों ने लूटा उसी तरह कांग्रेस ने भी देश को 55 साल तक लूटने का काम किया है.''
HIGHLIGHTS
- सम्राट चौधरी ने बताया व्हीलचेयर पर क्यों हैं तेजस्वी
- अग्निवीर को लेकर भी सम्राट चौधरी ने कही बड़ी बात
- राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand