बिहार : किस जोन (Zone) में है आपका शहर, जानिए यहां

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से अगले 2 सप्ताह यानी 17 मई तक जारी रहेगा.

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से अगले 2 सप्ताह यानी 17 मई तक जारी रहेगा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona Lockdown

बिहार : किस जोन (Zone) में है आपका शहर, जानिए यहां( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन (lockdown) का तीसरा चरण 4 मई से अगले 2 सप्ताह यानी 17 मई तक जारी रहेगा. कोविड-19 के जोखिम के आकलन के आधार पर क्षेत्रों को तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा गया है. इन तीन जोनों के वर्गीकरण के मुताबिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है, लेकिन कुछ सीमित गतिविधियां देशभर में बंद रहेंगी. पूरे देश में 130 रेड जोन, 284 ओरेंज जोन और 319 ग्रीन जोन हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि बिहार का कौन से शहर किस जोन में है. यहां पूरी लिस्ट देखिए...

Advertisment

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: नीतीश ने विशेष ट्रेनें चलाने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया

ये जिले हैं रेड जोन में
पटना, मुंगेर, रोहतास, बक्सर, गया.

ये जिले हैं ऑरेंज जोन में
नालंदा, दरभंगा, कैमूर, पूर्वी चंपारण, नवादा, लखीसराय, सिवान, वैशाली, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, भागलपुर, अरवल, सरन, बांका, जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया.

ये जिले हैं ग्रीन जोन में
मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल.

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने की व्यवस्था को लेकर लालू ने नीतीश पर कटाक्ष किया

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन-3.0 में देशभर में शिक्षण संस्थान, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य सभी प्रकार के कार्यक्रम, आतिथ्य सेवाएं, सार्वजनिक धार्मिक या उपासना स्थल बंद रहेंगे. कुछ चुनिंदा उद्देश्यों के लिए विमान, रेल और सड़क मार्ग से लोगों की आवाजाही की मंजूरी होगी. लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर एक साल की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Patna Bihar Corona Update Bihar LockDown
Advertisment