बिहार पुलिस ही कानून के साथ कर रही है खिलवाड़, गश्त करने वाली टीम के पास बरामद किया गया शराब

बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में 'शराब और मुर्गे' के साथ गश्त करने वाली पुलिस टीम को निलंबित कर दिया गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार पुलिस ही कानून के साथ कर रही है खिलवाड़, गश्त करने वाली टीम के पास बरामद किया गया शराब

शराब और मुर्गे के साथ गश्त करने वाली पुलिस टीम निलंबित

बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में 'शराब और मुर्गे' के साथ गश्त करने वाली पुलिस टीम को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

दरअसल शुक्रवार को पुलिस वैन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी। आरोप है कि बाद में इस पुलिस वैन से 'शराब की बोतल और मुर्गा' बरामद किया गया था।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में गश्त कर रहे एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहली नजर में इन पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि उनके खून के नमूनों को जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है और दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: बिहार टॉपर घोटाला: ED ने मुख्य आरोपी बच्चा राय की 4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

उल्लेखनीय है कि मोहम्मदपुर थाना पुलिस अपने वाहन से शुक्रवार को गश्त कर रही थी कि तभी पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला किरण देवी (25) की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि जिस पुलिस वाहन से कुचलकर महिला की मौत हुई है, उस वाहन से शराब की बोतलें और मुर्गा बरामद हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गश्ती दल कहीं जश्न मनाने जा रहा था, इसी बीच यह घटना हो गई। घटना के दौरान पुलिस वालों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच का जिम्मा सदर पुलिस उपाधीक्षक को दे दिया है।

और पढ़ें: शराब बंदी पर बोले नीतीश कुमार, कहा- 'वोट' नहीं 'वोटरों' की चिंता

Source : IANS

Liqueur Police Nitish Kumar Bihar
      
Advertisment