बिहार: SC का शराब व्यापारियों को समय देने से इनकार, राज्य सरकार को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में शराब निर्माता कंपनियों को शराब के स्टॉक को राज्य से बाहर ले जाने के लिए और वक्त दिए जाने से इंकार कर दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बिहार: SC का शराब व्यापारियों को समय देने से इनकार, राज्य सरकार को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में शराब निर्माता कंपनियों को शराब के स्टॉक को राज्य से बाहर ले जाने के लिए और वक्त दिए जाने से इंकार कर दिया है।

Advertisment

कोर्ट ने साफ किया कि शराब को राज्य के बाहर भेजने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन को और ज़्यादा नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब निर्माता कंपनियों के आरोपो पर बिहार सरकार को हलफनामा दाखिल कर जवाब देने को कहा है।

सोमवार को शराब निर्माता कम्पनियों ने सुप्रीम कोर्ट मे आरोप लगाया कि अदालत ने डेडलाइन बढ़ाये जाने को लेकर दायर उनकी नई अर्जी को  1 सितंबर को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद बिना कोर्ट की सुनवाई के इंतजार किये, पिछले तीन दिनों में ही बिहार सरकार ने उनकी 5 करोड़ की कीमत के शराब के स्टॉक को खत्म कर दिया।

लेकिन शराब व्यापारियों के इस आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि हम पहले ही डेडलाइन बढ़ाने से इंकार कर चुके है। ऐसे में बिहार सरकार शराब नष्ट करने के लिए स्वतंत्र थी।

और पढ़ें: बवाना उपचुनाव परिणाम: AAP को जीत की संजीवनी, BJP की बड़े अंतर से हार

शराब कंपनियों ने राज्य सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वो स्टॉक को इसलिए बाहर नहीं निकाल पाए क्योंकि बिहार सरकार ने गैरवाजिब शर्त थोपी थी।

उन्होंने कहा कि शर्त य.ह थी कि सिर्फ बिहार में रजिस्टर्ड वाहन के जरिये ही शराब को बाहर ले जाया सकता है। इस तरह की शर्तों के कारण तय समय सीमा में शराब के स्टॉक को बाहर ले जाना व्यवहारिक तौर पर संभव नहीं था।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शराब निर्माता कंपन्नियों के इन आरोप पर बिहार सरकार को एक हलफनामा दाखिल कर जवाब देने को कहा है।

और पढ़ें: डाकोला विवाद: चीन भारत आपसी सहमति से सेना हटाने को तैयार

Source : Arvind Singh

Bihar liquor ban Supreme Court
      
Advertisment