logo-image

बिहार : विधानमंडल के मानसून सत्र में चमकी बुखार पर विपक्ष ने कहा- इस्तीफा दें मंगल पांडेय

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

Updated on: 01 Jul 2019, 08:48 PM

Patna:

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही का सोमवार को दूसरा दिन रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. चमकी बुखार पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है, जिसपर बहस जारी है. सदन में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर विधानसभा के बाहर भी विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया.

यह भी पढ़ें- बिहार : अवैध बसूली का Video सामने आने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित

विपक्ष मांग रहा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा

चमकी बुखार से मौत और कटिहार के मजदूरों की पुणे में हुई मौत पर विपक्ष ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. विधानसभा के बाहर वामदलों के साथ ही राजद के विधायक भी पोस्टर के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया. विपक्ष लगातार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग कर रहा है.

कांग्रेस ने लगाया बिहार सरकार पर लापरवाही का आरोप

सदन में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है और कहा है कि 10 जून से पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुजफ्फरपुर नहीं गए.उन्होंने कहा कि सत्ता की सुख में गरीबों की आवाज नहीं सुनी जा रही है.दवाई के अभाव में बच्चों की मौत हुई है और सुनियोजित तरीके से सीएम को इस मामले में टारगेट किया जा रहा है.

तेजस्वी के आने से विपक्ष की ऊंची हुई आवाज

बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना लौट आने से विपक्ष के हौसले बुलंद हैं और मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश भर में दो सौ से ज्यादा बच्चों की मौत मामले पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी के साथ सदन पहुंचा है.आज की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.