पत्रकारों ने राबड़ी देवी से पूछा तेजस्वी कहा हैं- तो झल्लाते हुए दिया यह जवाब

इस संबंध में जब उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही झल्ला उठी.

इस संबंध में जब उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही झल्ला उठी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पत्रकारों ने राबड़ी देवी से पूछा तेजस्वी कहा हैं- तो झल्लाते हुए दिया यह जवाब

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भाग लेने नहीं पहुंचे. इस संबंध में जब उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही झल्ला उठी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तेजस्वी आपके ही घर में हैं. राबड़ी देवी विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची, तब राजद के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.

Advertisment

इस दौरान पत्रकारो ने जब राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव के संबंध में पूछा तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा, "तेजस्वी आपके ही घर में हैं." इधर, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद नेतृत्वविहीन नहीं है. उन्होंने कहा, "वे नहीं होंगे तो उनकी जगह कोई और संभालेगा."

यह भी पढ़ें- पिता के सामने दबंग करते रहे बेटी से जबरदस्ती, तमाशा बनी रही भीड़, अब PM मोदी से न्याय की उम्मीद

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जल्द ही तेजस्वी यादव आएंगे. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद 29 मई को हुई राजद की समीक्षा बैठक के बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से पटना में नजर नहीं आए हैं. इसको लेकर राजद के विरोधी लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं.

Source : IANS

monsoon-session Rabri Devi assembly Bihar Legislature Tejaswi Prasad Yadav
      
Advertisment