बिहार : लालू पुत्र तेजप्रताप पहुंचे ब्रजभूमि, कर रहे पवित्र कुंडों, मंदिरों का दर्शन

तेजप्रताप ब्रज में एक साधक की वेशभूषा में भगवान की अराधना में जुटे हैं. मथुरा यात्रा का एक वीडियो भी उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वे एक पवित्र कुंड की आराधना कर रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Tejpratap Yadav

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं, वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पवित्र ब्रज की धरती पर भगवान मनमोहन की आराधना में जुटे हैं. तेजप्रताप ब्रज में एक साधक की वेशभूषा में भगवान की अराधना में जुटे हैं. मथुरा यात्रा का एक वीडियो भी उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वे एक पवित्र कुंड की आराधना कर रहे हैं. इस वीडियों में तेजप्रताप वैष्णव तिलक धारण किए पीली धोती और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और एक पवित्र सरोवर की आराधना कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या आपको मालूम है 'चीनी ट्वीटर वीबो' पर था पीएम मोदी का प्रोफाइल, किया गया डिलीट

बताया जाता है कि तेजप्रताप ने ब्रज के इस दौरे के क्रम में यशोदा कुंड, पावन कुंड, वृंदा देवी, वृषभान कुंड सहित कई मंदिरों के दर्शन किए हैं.

वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है कि तेजप्रताप ब्रज की धरती पर पहुंचे हैं और अराधना में जुटे हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है या तनाव में होते हैं तब वे ब्रज की धरती पर पहुंच जाते हैं और भक्तिभाव में जुट जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

lalu prasad yadav tejpratap Bihar Tej pratap yadav
      
Advertisment