निजी स्कूल के बाथरूम से संदिग्ध परिस्थिति में मिला छात्र का शव

इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर कुदरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें स्कूल के प्राचार्य सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर कुदरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें स्कूल के प्राचार्य सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
निजी स्कूल के बाथरूम से संदिग्ध परिस्थिति में मिला छात्र का शव

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के छात्र की स्कूल में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक का शव स्कूल के बाथरूम से बरामद किया गया है. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर कुदरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें स्कूल के प्राचार्य सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "भटौली गांव का रहने वाला छठी क्लास का छात्र 11 वर्षीय आदित्य अन्य दिनों की तरह सोमवार को कुदरा के एक निजी स्कूल में पढ़ाई के लिए अपनी बहन छाया के साथ गया था. छाया भी उसी स्कूल में सातवीं की छात्रा है. स्कूल की छुट्टी के बाद जब आदित्य स्कूल के बाहर नहीं निकला तब उसकी बहन छाया उसके क्लास में उसे खोजने पहुंची, परंतु वहां आदित्य नहीं मिला. उसका बैग वहां जरूर था."

Advertisment

अधिकारी के अनुसार, छाया अपने भाई को इधर-उधर खोजने के बाद जब स्कूल के एक बाथरूम में घुसी तब वहां फर्श पर आदित्य पड़ा था और उसके गले में एक रस्सी बंधी थी. आनन-फानन में आदित्य को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- अंतर्कलह के बाद अब बिहार में कांग्रेस के सामने बनी असमंजस की स्थिति

उल्लेखनीय है कि मृतक की मां भी उसी निजी स्कूल की शिक्षिका है, परंतु सोमवार को वह स्कूल नहीं आई थी. कैमूर के पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, "मृतक के परिजनों के बयान पर कुदरा थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें स्कूल के प्राचार्य हरिश्ांकर सिंह सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है." उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. स्कूल को सील कर दिया गया है.

Source : आईएनएस

Bihar News Nitish Kumar bihar police bihar sarkar student body recover from toilet
      
Advertisment