/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/02/giriraj-and-samrat-chaudhary-67.jpg)
गिरिराज सिंह ने नारे लगवाए( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ तैयारियां शुरू कर चुकी है. वैसे तो तैयारी बहुत पहले से ही शुरू हो चुकी है लेकिन अब बीजेपी के सीएम प्रत्याशी के नाम से भी पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है. खासकर बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पक्ष में सीएम प्रत्याशी के तौर पर नारे लग रहे हैं. नारे कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगवाए हैं. दरअसल, बेगूसराय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अभिनंदन समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने लोगों से नारे लगवाये. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो... सम्राट चौधरी जैसा हो.. जिसके बाद लोगों ने भी गिरिराज सिंह के शब्दों को पूरा किया. गिरिराज सिंह ने बिहार में योगी जैसे सीएम की मांग की.
जय हो दिनकर की भूमि।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी द्वारा जीरो माइल पर दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत काफिला बेगूसराय की ओर बढ़ा।@SMCHOUOfficialpic.twitter.com/z2vbqHqmP9— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 2, 2023
सिमरिया में बेगूसराय की धरती पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया।@SMCHOUOfficialpic.twitter.com/eF6JrCFIMn
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 2, 2023
सम्राट चौधरी को लड्डुओं से तौला गया
बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान में बेगूसराय में एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान बेगूसराय आने के दौरान सम्राट चौधरी का सिमरिया में ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जब वह बेगूसराय पहुंचे तब हर हर महादेव चौक पर उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डुओं से तौला गया. लड्डुओं से तौलने की तस्वीरों को सम्राट चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'बेगूसराय के हर हर महादेव चौक पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा लड्डू से तौला गया.'
बेगूसराय के हर हर महादेव चौक पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा लड्डू से तौला गया.@BJP4Biharpic.twitter.com/g54GPlOF0Y
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) May 2, 2023
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपिता के पोते अरूण मणिलाल गांधी का निधन, CM नीतीश ने जताया दु:ख
बेगूसराय में जगह-जगह सम्राट चौधरी का स्वागत किया गया. दौरे के क्रम में सम्राट चौधरी ने रोड शो भी किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बेगूसराय के हर हर महादेव चौक से लेकर टाउन हॉल तक खुली जीप में रोड शो कर जनता जनार्दन, कार्यकर्ता और समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार किया.'
बेगूसराय के हर हर महादेव चौक से लेकर टाउन हॉल तक खुली जीप में रोड शो कर जनता जनार्दन, कार्यकर्ता और समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार किया। pic.twitter.com/ytrm1WDqA4
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) May 2, 2023
राष्ट्रकवि दिनकर की धरती बेगूसराय के टाउन हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुआ। जिसमें क्षेत्रीय मुद्दों समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
आदर और सम्मान के लिए सबका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।@BJP4Bihar@girirajsinghbjp@RakeshSinha01pic.twitter.com/61bm6SrPyB— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) May 2, 2023
HIGHLIGHTS
- बेगुसराय दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी
- गिरिराज सिंह ने सीएम के तौर पर लगवाए नारे
- जगह-जगह सम्राट चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us