आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ तैयारियां शुरू कर चुकी है. वैसे तो तैयारी बहुत पहले से ही शुरू हो चुकी है लेकिन अब बीजेपी के सीएम प्रत्याशी के नाम से भी पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है. खासकर बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पक्ष में सीएम प्रत्याशी के तौर पर नारे लग रहे हैं. नारे कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगवाए हैं. दरअसल, बेगूसराय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अभिनंदन समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने लोगों से नारे लगवाये. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो... सम्राट चौधरी जैसा हो.. जिसके बाद लोगों ने भी गिरिराज सिंह के शब्दों को पूरा किया. गिरिराज सिंह ने बिहार में योगी जैसे सीएम की मांग की.
सम्राट चौधरी को लड्डुओं से तौला गया
बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान में बेगूसराय में एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान बेगूसराय आने के दौरान सम्राट चौधरी का सिमरिया में ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जब वह बेगूसराय पहुंचे तब हर हर महादेव चौक पर उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डुओं से तौला गया. लड्डुओं से तौलने की तस्वीरों को सम्राट चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'बेगूसराय के हर हर महादेव चौक पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा लड्डू से तौला गया.'
बेगूसराय में जगह-जगह सम्राट चौधरी का स्वागत किया गया. दौरे के क्रम में सम्राट चौधरी ने रोड शो भी किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बेगूसराय के हर हर महादेव चौक से लेकर टाउन हॉल तक खुली जीप में रोड शो कर जनता जनार्दन, कार्यकर्ता और समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार किया.'
HIGHLIGHTS
- बेगुसराय दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी
- गिरिराज सिंह ने सीएम के तौर पर लगवाए नारे
- जगह-जगह सम्राट चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Source : News State Bihar Jharkhand