Advertisment

बिहार: जीतनराम मांझी की पार्टी को झटका, प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीत महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार: जीतनराम मांझी की पार्टी को झटका, प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीत महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है. हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हम से इस्तीफा देने के बाद पटेल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में मांझी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने का समर्थन नहीं करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "देश से लेकर राज्य तक के महागठबंधन में शामिल दलों ने ममता बनर्जी के धरने का समर्थन किया, परंतु हम के अध्यक्ष मांझी ने उनके धरने पर बैठने को गलत बताया था, जो कहीं से भी सही नहीं है."

बिहार के पूर्व मंत्री पटेल ने हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह महागठबंधन के साथ बने रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि हम पूर्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल था. पिछले वर्ष हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राजग छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया.

इधर, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है.

सूत्रों का कहना है कि बुधवार को इन दोनों नेताओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद दोनों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी.

Source : News Nation Bureau

Jitan Ram Manjhi resign vrishin patel HAM
Advertisment
Advertisment
Advertisment