Advertisment

बिहार के पूर्व सीेएम जीतन मांझी का दावा, एनडीए में शामिल हो सकते हैं नीतीश कुमार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि नीतीश आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो जाएंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बिहार के पूर्व सीेएम जीतन मांझी का दावा, एनडीए में शामिल हो सकते हैं नीतीश कुमार

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो जाएंगे।

मांझी ने शुक्रवार को पटना में संवाददाताओं से कहा, 'नीतीश कुमार भाजपा से मिलने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इतनी तैयारियों के बाद अचानक जद (यू) का चुनाव से अलग हट जाना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फायदा पहुंचाने की कवायद है।'

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जद (यू) अध्यक्ष राजग में शामिल हो सकते हैं।

और पढ़ें: लालू की गौ-सेवा वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल

एनडीए के घटक दल में शामिल 'हम' के प्रमुख ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं या जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि वह भाजपा से मिलने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

और पढ़ें: प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी के साथ मंच पर लालू यादव को जगह न मिलने से नीतीश पर भड़के रघुवंश प्रसाद सिंह

उन्होंने कहा कि अगर नीतीश एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं, भाजपा की बिहार इकाई पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि यहां के नेता सहयोगियों को तरजीह नहीं देते। उन्होंने बीजेपी को सलाह दी कि किसी भी आंदोलन या कार्यक्रम से पहले सभी सहयोगी दलों से विचार-विमर्श कर लेना चाहिए।

Source : IANS

Alliance JDU Jitan Ram Manjhi BJP Bihar Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment