बेगूसराय में इनोवा गाड़ी की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बथौली चौक पर रविवार की रात बरौनी डेयरी के चेयरमैन की ईनोवा गाड़ी ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. मृतक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के हमोडीह निवासी शिवकेश कुमार (18) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गाड़ी में चेयरमैन के अलावा सभी शराब के नशे में थे. घटना की सूचना पर पहुंची जीरोमाइल थाना पुलिस ने देर रात ही इनोवा गाड़ी और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. लोगों ने एनएच 31 पर शव रख कर जाम लगाया.
Source : News Nation Bureau