कोयला व्यवसायी की हत्या करने गोपालगंज पहुंचा था सुपारी किलर अतुल सिंह. शहर में मोबाइल व्यवसायी अमरेन्द्र बजाज ने सुपारी किलर को किया था पोस्ट ऑफिस चौक से रिसीव. पोस्ट ऑफिस चौक से रिसीव करने के बाद अमरेन्द्र व उज्जवल बुलेट पर बैठाकर उसे भैसही गांव ले गए थे. सख्ती से पूछताछ के बाद सुपारी किलर अतुल सिंह ने राज खोला है.
Source : News Nation Bureau