logo-image

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 30 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 30 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 30 Dec 2019, 06:30 AM

पटना:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए नई सरकार सदैव कार्य करेगी और जिन मुद्दों के कारण जनता परेशान रही है, उन सभी की समीक्षा की जाएगी. सोरेन ने रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार सदा काम करेगी.

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

नेपाल सीमा से संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारणः रक्सौल से आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया विदेशी नागरिक पिछले 11 सालों से भारत में रह रहा था. उक्त विदेशी नागरिक बौद्ध भिक्षु के वेश में था और नेपाल जा रहा था.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

शिवहर में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या की

शिवहरः पिपराढी थाना क्षेत्र में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पेंशन बताया गया है. मृतक रिटायर्ड सैनिक था.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

बेगूसरायः भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के सुरों गांव के निकट एनएच 28 की है.

calenderIcon 06:36 (IST)
shareIcon

सोरेन की ताजपोशी पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने ली चुटकी

पटनाः हेमंत सोरेन की ताजपोशी पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चुटकी लेते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां अली बाबा और चालीस चोर वाली कहावत को चरितार्थ करती हैं.

calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon

जदयू को 2020 में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए- प्रशांत किशोर

पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में राजग की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष बने स्टीफन मरांडी

रांचीः झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा का सत्र 6 से 8 जनवरी तक

रांचीः नवनिर्वाचित पंचम झारखंड विधानसभा का प्रथम सत्र 6 से 8 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें सात जनवरी को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.