logo-image

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 3 दिसबंर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 3 दिसबंर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 03 Dec 2019, 09:51 AM

पटना:

सिमडेगा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वादा किया कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने पड़ोसी छत्तीसगढ़ की तरह ही राज्य में बदलाव की बात कही. झारखंड भी छत्तीसगढ़ की तरह एक आदिवासी बहुल राज्य है, जहां पिछले साल कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी. झारखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पहली रैली के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के एक साल के भीतर ही कांग्रेस सरकार ने राज्य की तस्वीर बदल दी है.

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

पर्यावरण जागरूकता के लिए ग्राम पंचायतों में 'पर्यावरण प्रहरी' होंगे

पटनाः बिहार में ग्राम पंचायतस्तर पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए 'पर्यावरण प्रहरी' की नियुक्ति की जाएगी. ये प्रहरी जहां पंचायतों में हरित आवरण बढ़ाने में लोगों की मदद करेंगे, वहीं पर्यावरण के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

लखीसराय में महिला की चाकू से हत्या

लखीसरायः नगर थाना इलाके में एक महिला की चाकू से हत्या कर दी गई. महिला पंजाब से लौटकर अपने घर आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

नीतीश की 'जल-जीवन-हरियाली यात्रा' आज से

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी जल-जीवन-हरियाणी यात्रा की शुरुआत करेंगे.

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

पांचवें चरण में नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख

झारखंडः पांचवें चरण में 16 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की होगी जांच और 6 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी बनीं नौसेना की पहली महिला पायलट

मुजफ्फरपुरः सब लेफ्टिनेंट शिवांगी परिचालन प्रशिक्षण पूरा कर सोमवार को भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बन गईं.

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

गया में पेट्रोल पंप कर्मियों से करीब सात लाख रुपये की लूट

बिहारः गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत करमौनी गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मियों से हथियार के दम पर करीब सात लाख रुपये लूट लिए. घटनास्थल के आस-पास के सभी थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन तलाश जारी. 

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी खूंटी और जमशेदपुर में आज चुनावी सभाएं करेंगे

झारखंडः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के मतदान से पहले आज खूंटी और जमशेदपुर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.