logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 6 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 6 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 06 Nov 2020, 09:03 AM

पटना\रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 6 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति देने का आग्रह करते हुए एनएमसी को पत्र लिखा है. नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) द्वारा इन तीनों मेडिकल कॉलेज में सत्र 2020-21 के लिए एमबीबीएस के दाखिले पर रोक लगा दी गयी है.


मुख्यमंत्री ने एनएमसी के चेयरमैन डॉ सुरेश चंद्र शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के गरीब छात्रों, जनजातीय और पिछड़ा राज्य को देखते हुए एनएमसी अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और नये दाखिला की अनुमति प्रदान करे. सीएम ने एनएमसी द्वारा जिन आपत्तियों को उठाया गया है, उसे 30 नवंबर तक पूरा करने का वादा भी किया है.

calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

डोरंडा की नाजिया नसीम ने केबीसी में जीते एक करोड़ रुपये


रांची के परास टोली (डोरंडा) की रहनेवाली नाजिया नसीम ने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीते हैं. सोनी टीवी पर उनका शो 10 और 11 नवंबर को दिखाया जायेगा. अभी टीवी में शो का प्रोमो दिखाया जा रहा है. नाजिया ने 15 सवालों का बेहतर तरीके से जवाब दिया. अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की.

calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

तेज प्रताप ने मंच से मां राबड़ी को किया वीडियो कॉल


तेज प्रताप यादव चुनावी मंच पर हो या जनता के बीच, उनकी अदा पर जनता वाह-वाह करने से नहीं चूकती. इस बार तेज प्रताप ने मोतिहारी के पताही प्रखंड मुख्यालय के एक चुनावी सभा में कुछ ऐसा किया कि मौजूद भीड़ ताली बजाने लगी.


तेज प्रताप बिहार चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन पताही प्रखंड मुख्यालय के सिंगारी हाईस्कूल पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी को वीडियो कॉल कर दिया.