logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 28 जुलाई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

28 जुलाई की Breaking News के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 28 Jul 2020, 06:17 AM

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 28 जुलाई की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 06:22 (IST)
shareIcon

कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का शव जलाने का विरोध करने पर 26 लोगों पर केस


पटना शहर के बांस घाट शवदाह गृह में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का शव जलाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने, सरकारी अनुमति के बिना जुलूस निकालने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

calenderIcon 06:22 (IST)
shareIcon

बिहार के 11 जिलों की 24.42 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित


बिहार के 11 जिलों की 24.42 लाख आबादी बाढ से प्रभावित हैं. इसके साथ ही 1,67,005 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है.

calenderIcon 06:21 (IST)
shareIcon

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का एकबार फिर तबादला


बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत का तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को नया विभागीय प्रधान सचिव नियुक्त किया है.

calenderIcon 06:21 (IST)
shareIcon

झारखंड में कोविड-19 के 454 नये मरीज सामने आए, पांच की मौत


झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 90 हो गई है. वहीं राज्य में कोविड-19 के 454 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलकार झारखंड में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,803 हो गई.