logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 21 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 21 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 21 Nov 2020, 06:28 AM

पटना\रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 21 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

झारखंड में संक्रमण के 185 नये मामले, कुल संख्या 1,07,157 हुई


झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 939 हो गयी, वहीं संक्रमण के 185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,157 हो गयी.


स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गयी.


झारखंड में 1,03,624 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 2594 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 939 लोगों की मौत हो चुकी है.

calenderIcon 06:41 (IST)
shareIcon

बिहार में कोरोना के मामले हुए 2.29 लाख, अब तक 1212 मौतें


बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 495 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,29,969 हो गई. अब तक 2,23,153 स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 1,212 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 661 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 2,23,153 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.04 प्रतिशत पहुंच गया है.

बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 495 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना के 183 मरीज शामिल हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 5,603 सक्रिय मरीज हैं.

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,08,578 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

बिहार: छठ घाट पर हर्ष फायरिंग में 5 घायल


बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की संध्या पर अघ्र्य के दौरान एक छठ घाट पर हर्ष फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में छठ घाट पर सभी व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी एक युवक ने अति उत्साह में अवैध हथियार से गोलीबारी प्रारंभ कर दी. इसी दौरान एक गोली मिस कर गई और और पांच लोगों को जा लगी.