logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 16 सितंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

16 सितंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 16 Sep 2020, 06:42 AM

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 16 सितंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच किट एवं इससे जुड़ी अन्य सामग्री के मूल्य में आयी कमी को देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटी-पीसीआर विधि से जांच के लिए पूर्व में निर्धारित अधिकतम शुल्क को 2400 रुपये से घटाकर 1500 रुपये कर दिया है.

calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में एक नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

बिहार में छह साल में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 4.91 गुना बढ़ी है. बिहार में 10-12 पंचायतों को छोड़ दें तो पूरे राज्य के 8,743 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट का उपयोग हो रहा है. 

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

बिहार के छह जिलों में वज्रपता (आकाशीय बिजली) की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई. बिहार के गोपालगंज, भोजपुर और रोहतास में तीन-तीन तथा सारण, कैमूर और वैशाली में दो-दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हो गयी.