logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 11 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 11 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 11 Nov 2020, 06:06 AM

पटना\रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 11 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

बिहार : अतीत से छुटकारा नहीं पा सका राजद!


बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सफलता अर्जित कर एक्जिट पोल के सभी संभावनाओं को नकार दिया. वैसे, राजग इस चुनाव में भले ही सत्ता तक पहुंचने में कामयाब हुई हो, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन के चुनाव में मुख्यमंत्री का 'चेहरा' तेजस्वी यादव ने राजग को कड़ा मुकाबला दिया. इससे लोग नकार नहीं रहे हैं. हालांकि राजद के नेताओं ने अपने अतीत से पीछा छुड़ाने की कई कोशिशें की, लेकिन अंत तक अतीत उनके साथ जुड़ा रहा.

तेजस्वी ने चुनाव के प्रारंभ में ही इस बात के संकेत दे दिए थे, वे इस चुनाव में अपने पिता लालू प्रसाद और पुराने राजद को छोड़कर नए युवा नेता की भूमिका में चुनाव मैदान में जाएंगें. इस निर्णय से उनको लाभ भी हुआ, लेकिन उनके विरोधियों ने इस अतीत से उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया.

calenderIcon 06:12 (IST)
shareIcon

झारखंड उपचुनाव : जेएमएम, कांग्रेस ने अपनी सीटों पर जीत दर्ज की


झारखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस ने अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज की है. जेएमएम ने दुमका और कांग्रेस ने बेरमो सीट जीत ली है. जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को 6000 मतों से हराया. बसंत सोरेन को 79,964 वोट मिले और लुईस मरांडी को 73,524 वोट मिले.