logo-image

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें 10 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 10 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 10 Aug 2020, 06:28 AM

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 10 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

झारखंड में छह नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद


झारखंड में दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया गया.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

झारखंड में कोविड-19 से 9 और लोगों की मौत, 530 नए मामले


झारखंड में कोविड-19 से 9 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस महामारी से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के 530 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 18,156 हो गयी है.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

बिहार में कोविड19 से 10 और की मौत


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर रविवार तक राज्य में कुल 429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

बिहार के औरंगाबाद में एक प्रेमीयुगल की हत्या, दो गिरफ्तार


बिहार के औरंगाबाद जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कपसिया गांव में कथित "ऑनर किलिंग" के तहत एक 19 वर्षीय युवती और उसके 22 वर्षीय प्रेमी की हत्या कर शवों का दाह संस्कार करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

calenderIcon 06:29 (IST)
shareIcon

बिहार में 16 जिलों में 74 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित


बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों में 74 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.