बिहार : जेडीयू के एमएलसी को आ रहे धमकी भरे फोन

कानून और व्यवस्था के डीएसपी राज किशोर सिंह ने कहा कि रविवार को बलियावी को 3 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए और कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील बताया.

कानून और व्यवस्था के डीएसपी राज किशोर सिंह ने कहा कि रविवार को बलियावी को 3 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए और कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील बताया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Ghulam Rasool Balayavi

गुलाम रसूल बलयावी( Photo Credit : IANS)

जनता दल (यूनाइटेड) के एमएलसी गुलाम रसूल बलयावी ने पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. कानून और व्यवस्था के डीएसपी राज किशोर सिंह ने कहा कि रविवार को बलियावी को 3 अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए और कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील बताया.

Advertisment

सिंह ने कहा कि हमने तीनों नंबरों को निगरानी में रखा है. ये भारतीय नंबर हैं और ऐसा लगता है कि वे स्थानीय हैं. हालांकि, फोन करने वाले ने खुद को अंडरवल्र्ड डॉन छोटा शकील बताया है."

पुलिस अधिकारी ने फोन पर हुई की बातचीत का विवरण साझा करने से मना किया है. सूत्रों ने कहा कि फोन करने वाले ने बालयावी को भाजपा और आरएसएस से दूर रहने को कहा. बलियावी बिहार में जदयू के मुस्लिम चेहरों में से एक हैं. चूंकि जद (यू) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी है, लिहाजा भाजपा के कई नेताओं और आरएसएस से भी उसके करीबी संबंध हैं. 

Source : IANS

Bihar JDU बिहार फोन जेडीयू MLC गुलाम रसूल बलयावी ghulam rasool balayavi
Advertisment